भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर पुष्कर सिंह धामी को राज्यहित में पुनः मुख्यमंत्री बनाने और भाजपा विधायक जिनको अभी तक कैबिनेट में जगह नहीं मिली उन्हें जनहित में नई कैबिनेट में मंत्री बनाने की मांग की गई है प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि
वर्तमान के चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है इस जीत में आपके कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व का मुख्य महत्व हैं, साथ ही हमारे राज्य उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन चुनावों में इस कदर कार्य किया है कि उन्होंने ना दिन देखा ना रात देखी ना ही अपनी विधानसभा देखी, वह दिन रात समस्त उत्तराखंड में प्रचार कर घूमते रहे ताकि अपनी भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत प्राप्त हो सके और यह उनकी मेहनत के बलबूते सफल भी हुआ, जबकि वह स्वयं अपनी सीट पर पिछड़ गए इसका मुख्य कारण यह भी है कि पार्टी के लिए समस्त प्रदेश में घूमते रहे और अपनी सीट के लिए ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए ।
सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र लक्ष्मी द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में यह भी कहा गया हैं कि अन्य भाजपा विधायक जो पूर्व में भी विजयी रहे हैं और उन्हें अब भी विजय प्राप्त हुई हैं परन्तु जिनकों आज तक कैबिनेट में जगह नहीं मिली उन्हें भी जनहित राज्यहित में नई कैबिनेट में मंत्री पदों पर सुशोभित किया जाए। ताकि जनता का भाजपा पर भरोसा बना रहे ।
साथ ही विशेषकर वो विधायक जिन्होंने बार-बार सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की हैं।