Human Rights

एसएसपी देहरादून और डीएसओ देहरादून को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेश जारी

एसएसपी देहरादून और डीएसओ देहरादून को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेश जारी

इस संवाददाता द्वारा मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में दिनांकः 13.03.2024 को जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि होली पर्व पर मिलावटी पनीर, मावा आदि की बिक्री बहुत ही भारी मात्रा में होती है और अवैध लाभ कमाने के लिए मिलावटी पनीर,मावा आदि भी भारी मात्रा में विक्रय हेतु देहरादून जिले में बाहर से लाया जाता है इसलिए जिला देहरादून में प्रवेश से पूर्व ही देहरादून जिले के जितने भी बॉर्डर है पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाए क्योंकि बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस, खाद्य एवम् टैक्स विभाग की उदासीनता या मिलीभगत से ही चेकिंग ना करने पर मिलावटी पनीर, मावा,दूध आदि देहरादून में आ जाता है और बाद में अखबारों,सोशल मीडिया आदि से पता लगता है कि आज इतना मिलावटी पनीर अधिकारियों की सजगता से कई स्थानों से पकड़ा गया परंतु अगर सजग होते और बॉर्डर पर ईमानदारी और सजगता से जांच की जाती तो मिलावटी पनीर का विक्रय हेतु जिले, शहर में प्रवेश ही नहीं होता।

दिनांक 24,25 मार्च 2024 को होली का त्योहार है और मिलावटखोर अवैध लाभ कमाने हेतु अवश्य ही नकली पनीर, मावा, दूध आदि बेचने की कोशिश करेंगे।

अत: माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि देहरादून के बॉर्डर पर और देहरादून में दुकानों आदि की पुलिस,खाद्य एवम् टैक्स विभाग आदि को सघन चेकिंग हेतु निर्देशित करने की कृपा करें ताकि मिलावटी पनीर मावा आदि विक्रय हेतु जिले में प्रवेश ही ना कर पाए तथा जनहित में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मंगवाने की कृपा करे क्योंकि आपके द्वारा रिपोर्ट मांगने के आदेश से सम्बंधित विभाग तत्काल कार्यवाही करेंगे तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें, मैं और आमजनता आपके सदा आभारी रहेंगे।

मानवाधिकार आयोग के सदस्य राम सिंह मीना (आईपीएस) द्वारा जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए दिनांकः 14.03.2024 को आदेश पारित किए गए कि:- 

*आदेश*

शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी, निवासी- एच० 255 नेहरू कॉलोनी, जिला देहरादून ने होली पर्व पर मिलावटी पनीर, मावा आदि की ब्रिकी बहुत ही भारी मात्रा में होने की संभावना होने, उपरोक्त मिलावटी पनीर, मावा देहरादून जिले में बाहर से लाये जाने, पुलिस खाद्य एंव टैक्स विभाग की उदासीनता या मिलीभगत से चेंकिग न करने पर मिलावटी पनीर, मावा, दूध आदि देहरादून में आने, देहरादून के बार्डर पर दुकानों आदि की पुलिस खाद्य एंव टैक्स विभाग द्वारा सघन चेकिंग हेतु निर्देशित दिये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रेषित किया है।

न्यायहित में शिकायती पत्र की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं जिला आपूर्ति अधिकारी, देहरादून को प्रेषित कर दी जाये की वे इस सम्बन्ध में विधिनुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

आयोग द्वारा तत्काल आदेश जारी कर नोटिस संबंधित विभागों को भेज दिए थे परंतु इस अत्यंत ही जनहित के मामले में जो स्पष्ट रूप से आमजनता से जुड़ा हुआ है में संबंधित विभागों द्वारा क्या कार्यवाही की गई। होली के बाद इस मामले में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी जाएगी