Human Rights

देहरादून: SSP ऑफिस के बाहर जूस वाले ने प्राइवेट पार्ट साफ करने वाला कपड़ा ही बर्तन पोंछने में किया इस्तेमाल

*देहरादून: SSP ऑफिस के ठीक बाहर जूस वाले ने प्राइवेट पार्ट साफ करने वाला कपड़ा ही बर्तन पोंछने में किया इस्तेमाल*

*मानवाधिकार आयोग ने SSP को दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश*

एसएसपी कार्यालय देहरादून के बाहर जूस बेचने वाला जिस कपड़े से प्राइवेट पार्ट साफ कर रहा उसी कपड़े को जूस के बर्तन में इस्तेमाल कर लोगों/ग्राहकों में बीमारी फैलाने की कोशिश कर रहा था, पता नहीं अनजाने में कितने ही लोगों ने उसके यहां से जूस पिया होगा परंतु पुलिस ने उसे मात्र चालान करके छोड़ दिया, जबकि उसके विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी।

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जूस बेचने वाला बिलावल नाम का व्यक्ति जिस कपड़े से अपना प्राइवेट साफ कर रहा था,उसी कपड़े को जूस के बर्तन में इस्तेमाल कर रहा था।

यह घटना शनिवार दिनांक 04/10/2025 की बताई जा रही है। एसएसपी कार्यालय के बाहर कोर्ट तिराहे पर यह बिलावल नाम का व्यक्ति जूस की रेहड़ी लगाता है। एक युवती ने उसे यह शर्मनाक हरकत करते हुए देख लिया। जब युवती ने उससे इस कृत्य के बारे में पूछा तो आरोपित ने कहा कि उसके पेट के निचले हिस्से में फुंसी हो गई थी, जिसे वह साफ कर रहा था।

शहर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद चीता पुलिस मौके पर पहुंची और जूस वाले को कोतवाली ले आई और उसकी रेहड़ी सीज कर जूस वाले का मात्र चालान करने के बाद उसे छोड़ा गया और पुलिस द्वारा कहा गया कि अब वह दोबारा वहां रेहड़ी नहीं लगाएगा।

उपरोक्त मामले में इस संवाददाता ने मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में शिकायत दर्ज कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है क्योंकि जूस बेचने वाला बिलावल नामक व्यक्ति जिस कपड़े से प्राइवेट पार्ट साफ कर रहा उसी कपड़े को जूस के बर्तन में इस्तेमाल कर रहा था, पता नहीं अनजाने में कितने ही लोगों ने उसके यहां से जूस पिया होगा परंतु पुलिस ने उसे मात्र चालान करके छोड़ दिया, जबकि उसके विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी कृप्या कर जनहित में कठोर कार्यवाही के आदेश जारी करने की कृपा कर रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई करने की कृपा करें।

मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड के सदस्य आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा जनहित में शिकायत पर कार्यवाही कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आदेश जारी किए गए।

*#आदेश#*

Oplus_16908288

शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय के बाहर जूस बेचने वाले व्यक्ति द्वारा कपड़े से प्राइवेट पार्ट साफ कर जूस के बरतन में इस्तेमाल करने जिससे ग्राहकों में बीमारी का अंदेशा होने, पुलिस द्वारा उसका मात्र चालान करके छोड़ देने तथा उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की है।

न्यायहित में शिकायत की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को भेज दी जाये कि वे इस सम्बन्ध में विधिनुसार व नियमानुसार आवश्यक कार्यवही करें।

अब देखना यह है कि SSP कार्यालय के ठीक सामने हुई इस घिनौनी घटना पर देहरादून पुलिस कितनी सख्ती दिखाती है।

Related Articles

Back to top button