national

इंटरनेट मीडिया में ट्रेंड कर रहा आपरेशन सिंदूर, सेना के पराक्रम की चर्चा

हल्द्वानी। पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आपरेशन सिंदूर टाप ट्रेंड में आ गया। 

वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान के लिए तीखे और मजाक उड़ाने वाले कई पोस्ट डाले जा रहे हैं। इसमें सेना की बहादुरी के लिए लिखा है आर्डर हैज बीन डिलीवर, डिलीवरी पर्सन इंडियन आर्मी, लोकेशन पाकिस्तान, डिलीवरी टाइम 1:44 । घटना चाहे कैसी भी हो इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड होते देर नहीं लगती है। अब गली मोहल्ले से ज्यादा लोग इंटरनेट पर चर्चा करते हैं।

पाकिस्तान की टांग खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ी

भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय ने पाकिस्तान की टांग खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इंटरनेट मीडिया पर अलग ही किस्म की लड़ाई चल रही है। फेसबुक पर विवेक कुमार ने पोस्ट डाला खून का बदला खून । इससे पाकिस्तान के खिलाफ रोष दिखा है। आशीष ने लिखा है आपरेशन सिंदूर के जरिये हमारी सेना ने दिलाया हिमांशी नरवाल को न्याय। इसके साथ पहलगाम हमले में उनके पति की तस्वीर के साथ उनकी फोटो भी लगाई है।

 

श्रुति ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए एफबी पर पोस्ट किया है कि तुम्हारे झंडे में चांद होगा, हमारा चांद में झंडा है । इसके अलावा मीम के लिए मशहूर इंस्टाग्राम में भी भारतीय मीमर्स ने पाकिस्तान की काफी रील धोई है। एक मीम में एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान की मजाक उड़ाते हुए पोस्ट किया है कि भाईजान यह रात दो बजे सूरज कैसे निकल आया ।

इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पोस्ट की भरमार

एक ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की चाय पीते हुए एक फोटो का मीम बना डाला और पड़ोसियों कैसी लगी चाय । इसी तरह के पोस्ट की इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भरमार है।

वहीं एक्स पर भारतीय सेना की प्रेस कान्फ्रेंस में महिला कर्नल की फोटो को भी काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें आजाद अली ने कर्नल शोफिया कुरेशी की पोस्ट शेयर कर लिखा है कोई बोल रहा था मुसलमान सिर्फ पंचर बनाते हैं। वहीं बज्रेश मिश्रा ने फोटो पोस्ट कर लिखा भारत का सम्मान बेटियां, भारत का अभिमान बेटियां ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *