वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान के लिए तीखे और मजाक उड़ाने वाले कई पोस्ट डाले जा रहे हैं। इसमें सेना की बहादुरी के लिए लिखा है आर्डर हैज बीन डिलीवर, डिलीवरी पर्सन इंडियन आर्मी, लोकेशन पाकिस्तान, डिलीवरी टाइम 1:44 । घटना चाहे कैसी भी हो इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड होते देर नहीं लगती है। अब गली मोहल्ले से ज्यादा लोग इंटरनेट पर चर्चा करते हैं।
पाकिस्तान की टांग खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ी
श्रुति ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए एफबी पर पोस्ट किया है कि तुम्हारे झंडे में चांद होगा, हमारा चांद में झंडा है । इसके अलावा मीम के लिए मशहूर इंस्टाग्राम में भी भारतीय मीमर्स ने पाकिस्तान की काफी रील धोई है। एक मीम में एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान की मजाक उड़ाते हुए पोस्ट किया है कि भाईजान यह रात दो बजे सूरज कैसे निकल आया ।
इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पोस्ट की भरमार
एक ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की चाय पीते हुए एक फोटो का मीम बना डाला और पड़ोसियों कैसी लगी चाय । इसी तरह के पोस्ट की इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भरमार है।
वहीं एक्स पर भारतीय सेना की प्रेस कान्फ्रेंस में महिला कर्नल की फोटो को भी काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें आजाद अली ने कर्नल शोफिया कुरेशी की पोस्ट शेयर कर लिखा है कोई बोल रहा था मुसलमान सिर्फ पंचर बनाते हैं। वहीं बज्रेश मिश्रा ने फोटो पोस्ट कर लिखा भारत का सम्मान बेटियां, भारत का अभिमान बेटियां ।