भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
सम्पूर्ण वाक्या इस प्रकार हैं कि इस संवाददाता को ख़बर मिली कि देहरादून कर राजपुर रोड आरटीओ के सामने स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर खुलेआम ओवररेटिंग की जा रही हैं और चैलेंज के साथ कहते हैं कि जो करना है करलो यहा तो जिस रेट की चाहेंगे दारू बेचेंगे।
दिनांक- 16-5-2022 को रात्रि लगभग 9:55 बजे यह संवाददाता लाइसेंसी दीपक कुमार थापा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर गया तथा मेरे द्वारा सेल्समैन से कहा गया कि एक बोतल (RS) रॉयल स्टैग शराब की दे दीजिए सेल्समैन द्वारा पैसे मांगने पर मेरे द्वारा उसको अपने बैंक का एटीएम कार्ड दे दिया सेल्समैन ने कार्ड को स्वैप मशीन में डाला एवं पिन नंबर डालने के बाद सेल्समैन ने स्वैप मशीन में से शराब की वसूली हुई कीमत की रसीद निकाल कर मेरे को दे दी।
रसीद पर देखा कि शराब की कीमत रु 830/- वसूल की गई है ओर शराब की बोतल की कीमत रु 820/- हैं ओर मेरे से शराब के निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी से मेरे बैंक के एटीएम से अवैध रूप से अधिक धनराशी की निकासी की गयी हैं ।
रेट से अधिक पैसे लेने पर जब मेरे द्वारा सेल्समैन से विरोध प्रकट किया गया और कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व भी मेरे से आराघर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके वाले ने ओवररेटिंग कर ज्यादा पैसे लिए थे तो मैंने उसकी शिकायत राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को की है। इस पर सेल्समैन कहने लगा हमारी भी शिकायत कर दो हम तो जिस रेट पर चाहेंगे शराब बेचेंगे।
उत्तराखंड की जनता लूट रही है रोज परंतु जिम्मेदार अधिकारियों को क्या लेना।