अपराध

उत्तराखंड एसटीएफ ने फ़रार ईनामी अपराधी को हरियाणा से किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा हरिद्वार से फरार रू 5000/-(पाँच हजार ) लूट/चोरी के ईनामी अपराधी को गाँव बनियानी, रोहतक हरियाणा से किया गिरफ्तार।
एसटीएफ द्वारा वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद हरिद्वार के थाना सिडकुल में पंजीकृत मु0अ0सं0 295/20 धारा 224 आई0पी0सी0(पुलिस अभिरक्षा से फरार होने) से सम्बन्धित अभियुक्त जो विगत वर्ष के माह सितम्बर से फरार चल रहा व रू. 5,000/- के ईनामी अपराधी को दिनांक 06-02-2021 को रात्रि में गाँव बनियाली, थाना कलानौर रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 22-09-2020 को उक्त अपराधी निपुल उर्फ छोटे पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम ब्रहमपुरी जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार। पुलिस अभिरक्षा उत्तराखण्ड से फरार होकर हरियाण के रोहतक जिले में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था जिससे वह गिरफ्तारी से बच सके। यह अपराधी जनपद हरिद्वार के थाना कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्व लूट व चोरी आदि के दो दर्जन करीब मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत है। उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आई0जी0 गढ़वाल द्वारा नकद पुरूस्कार घोषित किया गया था।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर रवि सैनी की टीम को सूचना मिली थी कि, हरिद्वार की अस्थायी जेल से फरार उक्त शातिर अपराधी निपुल उर्फ छोटे हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले में कही छुपा हुआ है, टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उपरोक्त इनामी बदमाश हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक के गाँव बनियाली, थाना कलानौर में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है ।
प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड अजय सिंह द्वारा उक्त ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीम को रोहतक भेजा गया, जिस पर दिनांक 6-2-2021 को रात्रि छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त फरार रू0 5,000/- के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी टीम एसटीएफः
1-उप निरीक्षक उमेश कुमार, 2-हे0 कान्स0 राजेश मलिक, 3-हे0कान्स0 हितेश, 4-कान्स0 कैलाश नयाल, कान्स0 5- अनूप भाटी।

Related Articles

Back to top button