प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को श्रीनगर (Train to Kashmir) तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Kashmir Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन आठ डिब्बों की होगी और इसमें 530 यात्री सफर कर सकेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू भी तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा मोदी सौ से अधिक अमृत भारत स्टेशनों का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
कन्याकुमारी से श्रीनगर तक रेल कनेक्टिविटी हो चुकी है, जिस पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Trains) दौड़ने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर आठ डिब्बों की वंदे भारत (Kashmir Vande Bharat Express Inauguration) को रवाना कर सकते हैं। रेलवे की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन आधिकारिक रूप से तारीख का इंतजार किया जा रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू भी तैयार कर लिया है। दूसरी ओर सौ से अधिक अमृत भारत स्टेशन का भी उद्घाटन मोदी कर सकते हैं। हालांकि, रेलवे की दोनों परियोजनाओं का लोकार्पण एक दिन किया जाएगा या फिर अलग-अलग इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।
रेलवे ने उत्तर रेलवे के 144 स्टेशनों में अंबाला रेल मंडल के सहारनपुर, फिरोजपुर मंडल के बैजनाथ और मुरादाबाद के बिजनौर स्टेशन का नाम शामिल है। हरियाणा में भी चालीस अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं। दूसरे चरण में इन स्टेशनों का भी शुभारंभ किया जा सकता है। हालांकि, इनमें से अधिकांश स्टेशन तैयार हो चुके हैं और यात्रियों का आवागमन शुरू है।
जम्मू से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Katra to Srinagar Train Journey) को दौड़ाया जाना है। दिल्ली ही नहीं बल्कि लंबी दूरी की कई ट्रेनें जम्मू और कटड़ा तक आती हैं, जिनमें से कुछ ट्रेनों का विस्तार आगे श्रीनगर तक किया जाएगा। पहले चरण में वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ाई जाएगी जो स्पेशल इसी पटरी पर दौड़ने के लिए बनाई है।
आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में तैयार हुई है। मौजूदा समय में तीन तरह की वंदे भारत बनाई जा रही हैं। सोलह डिब्बों की पहली वंदे भारत बनी और बाद में आठ-आठ डिब्बों के भी रैक तैयार कर दिए गए थे। आठ-आठ डिब्बों के रैक कटड़ा से श्रीनगर के बीच में दौड़ेंगे।
वंदे भारत यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन गई है। इसको देखते हुए अब बीस डिब्बों की भी वंदे भारत तैयार की जा रही है। हालांकि, वंदे भारत का पहला स्लीपर रैक बनकर तैयार हो चुका है, जिसका ट्रायल सफल पाया गया है। इस रूट पर सिर्फ सुविधाएं ही नहीं बल्कि सेफ्टी ही नहीं बल्कि अन्य परमिशन भी ली जा रही है।
अभी तक कटड़ा से सीधा श्रीनगर (Vande Bharat Kashmir Train Route) तक रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं थी, लेकिन बनिहाल से श्रीनगर तक पैसेंजर ट्रेनें पहुंच रहीं थीं। हालांकि, अब जल्द ही वंदे भारत भी जम्मू से श्रीनगर (Katra to Srinagar Train Journey) तक जाएगी, इसलिए पैसेंजर ट्रेनों का टाइम बदला जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब चलाई जाएगी, उसका टाइम, ट्रेन नंबर और किराया तय नहीं हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि 19 अप्रैल से पहले ही इसे कंप्यूटर में फीड कर दिया जाएगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को खाने की जिम्मेदारी दी है, जिसे खाने की व्यवस्था करनी है। एक कंपनी को इसका टेंडर भी अलॉट कर दिया है जो पहले से ही वंदे भारत में खाना भी परोस रही है।
आठ डिब्बों की इस ट्रेन (Vande Bharat Kashmir Train) में एक डिब्बा एयरकंडीशन होगा, जिसमें 52 यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि अन्य पांच एसी चेयरकार में 78-78 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। बाकी इंजन के साथ लगे दो डिब्बों में 44-44 यात्री बैठ सकेंगे। इस तरह 530 यात्री एक बार में इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं।