ब्रेकिंग

डोभाल चौक हत्याकांड में एसडीएम सदर ने अभियुक्त देवेन्द्र भारद्वाज को तीन दिन में अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु किए नोटिस जारी

देहरादून:डोभाल चौक हत्याकांड में उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) देहरादून द्वारा अभियुक्त देवेन्द्र भारद्वाज, पुत्र स्व० इन्द्र सिंह, नि० डोभाल चौक रायपुर देहरादून को तीन दिन में अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किए गए।थानाध्यक्ष रायपुर को तत्काल नोटिस तामील हेतु किया गया निर्देशित।

नोटिस:-

अपर नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून के कार्यालय पत्र संख्या 1953/भूमि/2024-25 दिनांक 20.06.2024 द्वारा प्रस्तुत राजस्व विभाग तथा नगर निगम की संयुक्त निरीक्षण आख्या दिनांक 14.06.2024 में उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा मौजा रायपुर, परगना परवादून जिला देहरादून की नॉन जेड०ए० भूमि के खसरा नं0 1629 जो नाम मालकान मिल्कियत सरकार श्रेणी 15 (2) आबादी सडक रेलवे भवन इत्यादी दर्ज अभिलेख है पर आपके द्वारा 66 वर्गमीटर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुये भवन/डेरी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त जॉच आख्या से स्पष्ट है कि आपके द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है।

अतः इस नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि आप नोटिस प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा बलपूर्वक आपके द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका पूर्ण व्यय आपसे वसूल किया जायेगा।

Oplus_131072

उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) देहरादून।

प्रतिलिपिः- थानाध्यक्ष रायपुर को इस निर्देश के साथ प्रेषित की उपरोक्त को उक्त नोटिस की तामिलि करते हुये तामिलि आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *