अपराध

सर्राफ़ की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा एक व्यक्ति दिनदहाड़े जेवर लूटकर भागा सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून पूर्व राज्यमंत्री एवं नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा की भतीजी की सर्राफ़ की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा एक व्यक्ति दिनदहाड़े जेवर लूटकर भागा सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।

दिनांक 11-6-22 को प्रतिष्ठान मक्खन लाल बाल किशन सर्राफ़ चौक बाजार नजीबाबाद पर एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर काला मास्क लगाए आया। उसने प्रतिष्ठान की मालकिन बिंदु सर्राफ़ चांदी का सिक्का दिखाने को कहा सिक्का पसंद आने पर उस व्यक्ति ने आग्रह किया कि इसके ऊपर एक छेद कर दीजिए, इसपर बिंदु सर्राफ़ ने अपने नौकर अंकित कुमार के हाथ कारीगर के यहां सिक्के में छेद करने के लिए भेज दिय।
इसी दौरान उस व्यक्ति ने सोने की कान की बाली दिखाने को कहा बाली दिखाने पर उसने कहा कि इससे भारी वजन की सोने की बाली दिखाइए, सर्राफ़ जब डिब्बे में से और भारी वाली निकाल रही थी इसी बीच वह व्यक्ति खड़ा हो गया और काउंटर के डब्बे में से पुड़िया उठाली ओर सर्राफ़ से झपटकर भाग निकला उस पुड़िया में कानों के कुंडल व मर्दानी अंगूठी व अन्य सामान था जिनका वजन लगभग 100 ग्राम था।
यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में लिखवाई गई है।

Related Articles

Back to top button