देहरादून:निरंजनपुर स्थित सरकारी सब्जी मंडी में विरोध के बावजूद 15 स्नानघर वाला शौचालय तोड़कर दुकानों का निर्माण कर दिया गया ओर उससे आधे से भी कम जगह पर शौचालय बना दिया जबकि मंडी में रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी और ग्राहक आते हैं तथा मंडी में दुकानदार भी भारी मात्रा में है साथ ही मंडी परिसर में जो लाखों रु की मशीनें जो कभी कूड़े से खाद बनाती थी, इस्तेमाल न होने के कारण जंक खा रही है और सब्जी मंडी परिसर में कूड़े से खाद बनाने के लिए चिहिनत जगह आढ़ती को दी गई
इस संवाददाता द्वारा राज्यहित, जनहित में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि “देहरादून निरंजनपुर स्थित सरकारी सब्जी मंडी में विरोध के बावजूद 15 स्नानघर वाला शौचालय तोड़कर दुकानों का निर्माण कर दिया गया ओर उससे आधे से भी कम जगह पर शौचालय बना दिया जबकि मंडी में रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी और ग्राहक आते हैं तथा मंडी में दुकानदार भी भारी मात्रा में है साथ ही मंडी परिसर में जो लाखों रु की मशीनें जो कभी कूड़े से खाद बनाती थी, इस्तेमाल न होने के कारण जंक खा रही है और सब्जी मंडी परिसर में कूड़े से खाद बनाने के जो जगह चिहिनत थी वो जगह आढ़ती को दे दी गई।
मंडी परिसर में लाखों रु क़ीमत की मशीनें जो कभी कूड़े से खाद बनाती थी वो इस्तेमाल नहीं होने के कारण खुद कूड़ा हो चुकी हैं, तथा सब्जी मंडी परिसर में कूड़े से खाद बनाने के लिए चिहिनत जगह आढ़ती को अलॉट कर दी गई है”।
अत: माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर है क्योंकि जिस शौचालय को हजारों व्यापारी, ग्राहक,दुकानदार और उनके कर्मचारी इस्तेमाल करते थे उस तोड़कर दुकानें बना दी गई और कूड़े से खाद बनाने वाली लाखों रु की मशीनें इस्तेमाल ना करने पर जंक खा रही है तथा परिसर में कूड़े से खाद बनाने के लिए चिहिनत जगह आढ़ती को अलॉट कर दी गई है इसलिए जनहित, राज्यहित में रिपोर्ट तलब कर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग के सदस्य (आईपीएस) राम सिंह मीना द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को विधिनुसार व नियमानुसार कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए गए।
आदेश
शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी ने निरंजनपुर स्थित सरकारी सब्जी मण्डी में विरोध के बावजूद 15 स्नानघर वाला शौचालय तोड़कर दुकानों का निर्माण कर देने तथा उससे आधे से भी कम जगह पर शौचालय बना देने, मण्डी परिसर में लाखों रुपये की मशीन जो कुड़े से खाद बनाती थी, इस्तेमाल न होने पर खराब होने के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की है।
शिकायत की प्रति जिलाधिकारी, देहरादून को भेजी जाये कि वे इस सम्बन्ध में विधिनुसार व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।