ब्रेकिंग

उत्तराखंड एसटीएफ़ ने विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग का किया पर्दाफाश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स त्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर थाना कुमाऊं को आठ माह से जिसकी थी तलाश वो अथक मेहनत के बाद आखिर गिरफ्त में आ ही गया।

उत्तराखंड एसटीएफ़ ने विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग का किया पर्दाफाश।रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से साठ लाख की साइबर धोखाधड़ी में नाइजीरियन ओलिव को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से किया गिरफ्तार। अभियुक्त से 8 मोबाइल फोन्स,2 लैपटॉप,7 सिम कार्ड्स,4 वाईफाई डोंगल,1 कार्ड रीडर,2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद।

नाइजीरियन गैंग के अन्य सदस्य का देश छोड़ कर फरार होनी की संभावना दूतावास से किया जायेगा संपर्क।

Related Articles

Back to top button