देश-विदेश

न्‍यूजीलैंड को लगा जोरदार झटका, कप्‍तान टॉम लैथम हाथ में फ्रैक्‍चर के कारण सीरीज से बाहर

न्‍यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्‍यस्‍त हैं। पाकिस्‍तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कीवी टीम को एक और जोरदार झटका लगा है। कप्‍तान टॉम लैथम हाथ में फ्रैक्‍चर के कारण तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में हेनरी निकोल्‍स को शामिल किया गया है। न्‍यूजीलैंड ने अपने ऑलराउंडर को कप्‍तानी सौंपी है।

न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। हालांकि, मेजबान टीम को सीरीज की शुरूआत से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। कप्‍तान टॉम लैथम हाथ में फ्रैक्‍चर के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पाकिस्‍तान के खिलाफ न्‍यूजीलैंड की कमान संभालेंगे।
बता दें कि टॉम लैथम को अभ्‍यास के दौरान चोट लगी और उनके हाथ में फ्रैक्‍चर पाया गया। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने पुष्टि की है कि लैथम को ठीक होने में चार सप्‍ताह का समय लग सकता है और उन्‍हें इस समय आराम व रिहैब की जरूरत है। लैथम की जगह न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड में हेनरी निकोल्‍स को शामिल किया गया है।
बता दें कि हेनरी निकोल्‍स तीन महीने बाद चोट से उबरकर लौटे। उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया और छह पार‍ियों में पांच अर्धशतक जमाए। न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टेड ने कहा, ‘हमें इस सीरीज में लचीला रहना होगा क्‍योंकि कई खिलाड़ी विभिन्‍न कारणों से उपलब्‍ध नहीं हैं।’
उन्‍होंने कहा, ‘टॉम लैथम के अलावा न्‍यूजीलैंड को विल यंग का आखिरी दो वनडे में साथ नहीं मिलेगा क्‍योंकि टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज पिता बनने वाले हैं। यही वजह है कि यंग की जगह कैंटरबरी के बल्‍लेबाज रिस मरियु को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में खिलाड़‍ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। हम रिस और हेनरी को पाकर खुश हैं।’
हेनरी तीन महीने की चोट के बाद लौटने के बाद से अच्‍छे फॉर्म में हैं। वह टीम में अनुभव लेकर आएंगे। टॉम लैथम को गंवाना निराशाजनक है, लेकिन हम उनके जल्‍द ठीक होने की कामना करते हैं। टीम माइकल ब्रेसवेल के सुरक्षित हाथों में हैं, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्‍छा काम किया।
टॉम लैथम की गैरमौजूदगी में मिच हे विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी निभाएंगे। इस बार निक केली और मोहम्‍मद अब्‍बास को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है। पता हो कि न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला वनडे नेपियर में खेला जाएगा।
माइकल ब्रेसवेल (कप्‍तान), मोहम्‍मद अब्‍बास, आदि अशोक, हेनरी निकोल्‍स, मार्क चैपमैन, रिस मरियु, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग (केवल पहले मैच के लिए उपलब्‍ध)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *