विशेष

उत्तराखंड में गुजरात फार्मूला लागू कर अगली कैबिनेट में ये नए चेहरे बनाये जा सकते हैं मंत्री उनमें से एक शायद दो बार सर्वाधिक मतों से जीतने वाले उमेश शर्मा काऊ भी हो सकते हैं

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड में हर ओर नए सीएम का चेहरा जानने की उत्सुकता हैं, वही जनता यह भी जानने को उत्सुक है कि नई सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये हैं कि उत्तराखंड में भाजपा की नयी सरकार में गुजरात फार्मूला हो सकता है लागु,
नयी सरकार के नये मंत्रिमंडल में होंगे कई नए चेहरे शामिल।
मंत्रिमंडल के चयन में नए और युवा चेहरों को मौका मिलेगा ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस बार मंत्री के रूप में कौन सबसे आगे हैं जिनको मौका इस बार कैबिनेट में मिल सकता है, पार्टी सूत्र बताते हैं कि जिन नए चेहरों को मौका दिया जाएगा उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को इस बार मंत्री बनाया जा सकता है, इसके अलावा कैबिनेट में विधायक प्रदीप बत्रा को भी मौका दिया जा सकता है वही देहरादून से विधायक उमेश शर्मा काऊ का भी मंत्रिमंडल में जाना तय माना जा रहा है इनके अलावा टिहरी लोकसभा से प्रीतम पवार या फिर किशोर उपाध्याय में से किसी एक को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती हैं, वहीं विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को भी इस बार कैबिनेट में जगह मिल सकती है वही महिला के रूप में रितु खंडूरी को कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है माना जा रहा है इस बार पार्टी आलाकमान नए चेहरों पर दांव लगाना चाहता है, हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि मंत्रिमंडल में 2-3 पुराने चेहरे दिखाई दे।
गौरतलब हैं कि सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र लक्ष्मी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को कुछ दिन पूर्व ज्ञापन भेजा गया था कि भाजपा विधायक जो पूर्व में भी विजयी रहे हैं और उन्हें अब भी विजय प्राप्त हुई हैं परन्तु जिनकों आज तक कैबिनेट में जगह नहीं मिली उन्हें भी जनहित राज्यहित में नई कैबिनेट में मंत्री पदों पर सुशोभित किया जाए। ताकि जनता का भाजपा पर भरोसा बना रहे । साथ ही विशेषकर वो विधायक जिन्होंने बार-बार सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की है,और लगता है नए चेहरों को मंत्रिमंडल में लाकर गुजरात का फार्मूला लागू करने की बात सच होने जा रही है।