भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून इंदर रोड निवासी बुजुर्ग विधवा महिला श्रीमती दलजीत कौर काफी लम्बे समय से कई बार अपनी बहुत ही गंभीर घर में पानी घुसने की समस्या से संबंधित नगर निगम में गुहार लगा चुकी हैं, शिकायती पत्र तक दिए गए हैं,परंतु नगर निगम देहरादून ने आज तक कोई कार्यवाही नही की यह स्पष्ट रूप से बुजुर्ग महिला के मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन कर उनका उत्पीड़न करना हैं।
समस्त मामला इस प्रकार हैं कि जिला देहरादून के 48/3 इंदर रोड डालनवाला निवासी बुजुर्ग विधवा महिला दलजीत कौर द्वारा बरसात में अपने घर में पानी घुसने की समस्या से संबंधित शिकायत दे कर काफी लम्बे समय से कई बार नगर निगम में गुहार लगा चुकी हैं,कि मेरे घर की गली ठीक कर दे क्योंकि बरसात के दिनों में सड़क का पूरा पानी घर में आ जाता है।साथ ही बगल से पड़ोसी भी अपने घर का सारा पानी साइड में ही गिरा रहा है, और मेरा घर गली के आखरी में है, इसलिए गली का सारा पानी मेरे घर के अंदर घुस जाता है।जिस कारण बहुत ही परेशानी होती है।
बुजुर्ग महिला अपने घर में अपनी एकमात्र पुत्री के साथ रहती हैं उनकी कोई मदद करने वाला भी नहीं है, जिस कारण इस परिवार को घर में पानी घुसने के कारण बहुत ही परेशानी होती है तथा पानी से घर का काफी सामान वगैरह भी खराब हो जाता है परंतु नगर निगम देहरादून ने इस बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नही की हैं ।
बुजुर्ग महिला से जुड़े इस मामलें में इस संवाददाता ने मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गंभीर बात है कि एक विधवा बुजुर्ग महिला जो अपनी एक बेटी के साथ अपने घर में रहती है उसने अपनी परेशानियों के संबंध में नगर निगम में जा-जा के बार-बार गुहार लगाई शिकायती पत्र दिए परंतु नगर निगम ने बुजुर्ग महिला के मानवाधिकारों का खुलेआम उलंघन कर उत्पीड़न करते हुए आज तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं,इसलिए जनहित न्यायहित में मामले में जांच के आदेश कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा कर कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि बुजुर्ग विधवा महिला दलजीत कौर और उनकी बेटी को और परेशानी ना उठानी पड़े। मैं और बुजुर्ग महिला का परिवार सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
आयोग द्वारा मामले की गंभीरता एवं बुजुर्ग विधवा महिला कि इस अत्यंत ही गंभीर परेशानी को देखते हुए तत्काल याचिका पर सुनवाई की गई न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा द्वारा आदेश पारित किए गए की शिकायतकर्ता ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि देहरादून इंदर रोड निवासी बुजुर्ग विधवा महिला श्रीमती दलजीत कौर काफी लंबे समय से कई बार अपने बहुत ही गंभीर घर में पानी घुसने की समस्या से संबंधित नगर निगम में गुहार लगा चुकी है। शिकायत पत्र तक दिए गए हैं, परंतु नगर निगम ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की यह स्पष्ट रूप से बुजुर्ग महिला के मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन कर उनका उत्पीड़न करना है। जनहित में तत्काल कार्यवाही की जाए। नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि इस संबंध में 4 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
मानवाधिकार आयोग के आदेशों पश्चात नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून द्वारा बुजुर्ग महिला की परेशानी को देखते हुए तत्काल क्या कार्रवाई की गई इस संबंध में इस संवाददाता द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जानकारी भी मांगी जाएगी ताकि नगर निगम देहरादून आयोग के आदेश के बाद भी कार्यवाही करने में लापरवाही ना बरतें।