भूपेन्द् कुमार लक्ष्मी
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सैनी को हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने 15000 रू की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, जगमोहन सैनी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारीखेत अल्मोड़ा के शिक्षक नंदन सिंह परिहार से मध्यान्ह भोजन योजना के बिल वाउचर पास कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था, इसकी शिकायत शिक्षक द्वारा सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी के कार्यालय में की गयी जांच में आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और मुख्य शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षक परिहार का कहना है कि उनके सभी कागजात पूरे थे परन्तु फिर भी मुख्य शिक्षा अधिकारी उनसे रिश्वत की मांग कर रहे थे। इससे पूर्व में भी अशासकीय विद्यालय में नियुक्तियों के लिए रिश्वत लेने की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने भी जगमोहन सैनी को सस्पेंड कर दिया था किंतु वह रिलीव नहीं हो पाया था।