श्रद्धांजलि

देहरादून पुलिस के अश्व दल का हिस्सा अश्व तक्षक के असामायिक निधन पर पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी

*देहरादून पुलिस के अश्व दल का हिस्सा अश्व तक्षक के असामायिक निधन पर पुलिस लाइन में दी गयी शोक सलामी*

*मृतक अश्व के निधन पर दुख प्रकट करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अश्व तक्षक पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजली*

आज दिनांक: 18-07-2024 को देहरादून पुलिस के अश्व दल में नियुक्त अश्व “तक्षक“ का पुलिस लाइन देहरादून में आकस्मिक निधन हो गया। अश्व तक्षक के असामायिक निधन पर पुलिस लाइन देहरादून में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अश्व तक्षक के असामायिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजली दी।

अश्व तक्षक वर्ष 2023 में देहरादून पुलिस के अश्व दल का हिस्सा बने थे,अपनी सेवा के दौरान अश्व तक्षक द्वारा कई महत्वपूर्ण शान्ति व्यवस्था तथा वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना योगदान दिया गया।

Related Articles

Back to top button