घंटाघर, चकरौता रोड कनाट पैलेस, एस्लेहाल तिराहे में सब-वे/फुट ओवर ब्रिज का निर्माण के संबध में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने के संबध में बैठक की जिसमें व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा उक्त निर्माण कार्यो से जन-मानस एंव व्यापारियों को होने वाले लाभ-हानि के संबध में चर्चा की गई। जिसमें व्यापारियों द्वारा एक सुर में ओवर ब्रिज निर्माण के लिये असहमति व्यक्त की गई और ओबर ब्रिज के स्थान अन्डरपास बनाने को प्रयोग के तौर पर सहमति प्रदान की तथा इसके अच्छे परिणाम आने पर भविष्य में विस्तार की बात की गई।
विधायक खजानदास ने बताया कि वर्तमान में राजपुर रोड विधानसभा के अन्तर्गत कनाट प्लेस, घंटाघर एंव एस्लेहाल पर सब वे/फुट ओवर ब्रिज स्वीकृत है किन्तु मेरा मानना है कि निर्माण कार्यो से व्यापारियों एंव जनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इस हेतु जनप्रतिनिधियों एंव व्यापारियों की राय अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिए कोई भी विकास कार्य निर्माण से पूर्व जिनके लिये सरकार ये सब कार्य कर रही है उनकी राय लेना जरूरी है। इस पर व्यापारियों ने एक सुर में विधायक का आभार जताया तथा उन्हे एक समर्पित जनप्रतिनिधी बाताते हुये उनका आभार जताया और कहा कि आपके द्वारा निरन्तर राय-मसविरा कर जनहित के कार्य कराये जाते है जिसके लिये आप बधाॅई के पात्र है।
वैठक में व्यारपारियो द्वारा सामुहिक रूप से अपनी बात रखते हुये कहा गया कि पूर्व में तहसील चौक पर बने फुट ओवर ब्रिज का जनहित में कुछ अच्छा अनुभव नही रहा है इसलिये ओवर ब्रिज निर्माण को नये सिरे से खारिज किया गया तथा उसके स्थान पर अडर पास निर्माण को प्रयोग के रूप में घंटाघर एंव कचहरी को नये न्यायालय भवन को जोड़ने के हरिद्वार रोड पर किया जाय तथा इसके सार्थक परिणाम आने पर विभिन्न स्थानो पर निर्माण कराये जाय और वर्तमान में शहर में पार्किंग निर्माण एंव चौक चौराहो के विस्तारीकरण पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
खजानदास ने व्यापरियों को अवगत कराया कि मैं, एक जनप्रतिनिधि के रूप में आपका सब जनता का सेवक हूँ और आपके हित में क्या कर सकता हूँ आपके कहने से पूर्व ही समझने की कोशिश करता हूँ। चाहे हरिद्वार रोड पर कचहरी को न्यायालय नये भवन से जोड़ने की बात हो अथवा विभिन्न स्थानों पर पार्किंग निर्माण की इस हेतु में पहले ही शासन में स्वीकृति हेतू कार्य कर रहा हूँ। श्री दास ने कहा कि दिलाराम बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण के शहरी विकास विभाग की भुमि स्थान्तरित किये जाने की कार्रवाही गतिमान तथा नगर निगम के की पार्किंग को मल्टी लेबल बनाये जाने की बात भी शासन में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों एंव माननीय मुख्यमन्त्री जी के सम्मुख रखी है जिस पर नगर निगम की सहमति की आवश्यकता होगी इस हेतु बैठक में उपस्थित मेयर श्री सौरभ थपलियाल द्वारा सर स्तर पर जनहित में सहयोग करने की बात की गई।
बैठक में मेयर सौरभ थपलियाल, पूर्व दायित्वधारी अनिल गोयल, पूर्व दायित्वधारी अशोक वर्मा, डी०एस मान, हरपाल सेठी, विशाल गुप्ता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देहरादून, मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार, पंकज शर्मा, पूनम शर्मा, पार्षद संतोख नागपाल,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीतेन्द्र त्रिपाठी तमाम व्यापारीगण एंव जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।