राजनीति

*मेयर ने दी पूर्वाचंलवासियों को छठ् पर्व की बधाई*

ऋषिकेश-पूर्वाचल के महापर्व छठ् महोत्सव के अवसर पर *महापौर अनीता मंमगाई* ने तमाम पूर्वाचंलवासियों को पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
*उन्होंने कहा कि* देवभूमि ऋषिकेश में सदैव सांझा संस्कृति की परम्परा रही है,जिसमें देश के सभी भाषा भाषी लोगों के त्यौहार मिलजुल कर आपसी सोहार्द के साथ मननाये जाते रहें हैं।
मेयर ने पूर्वाचंलवासियों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। इस पर्व में आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परम्परा व संस्कृति है। प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का सन्देश देने वाला छठ पर्व इसी समृद्ध परम्परा का जीवन्त उदाहरण है।
छठ पूजन के लिए उन्होंने घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निगमकर्मियों को निर्देशित किया।