Action

एसएसपी दून अजय सिंह के निर्देशों पर बिंदाल बस्ती में पुलिस की रेड

*”ड्रग फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने की ओर कदम बढ़ाती दून पुलिस*

*एसएसपी दून अजय सिंह के निर्देशों पर बिंदाल बस्ती में पुलिस द्वारा की गई आकस्मिक चेकिंग*

*पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के साथ अलग अलग थानों की पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वायड, एसओजी तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही*

*पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी मैं प्रकाश में आये नशा तस्करों के घरों पर स्निफर डॉग के माध्यम से की गई आकस्मिक चेकिंग*

*चेकिंग के दौरान संदिग्ध मिले 13 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने*

*एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा मलिन बस्तियों, सुनसान स्थानों, खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालों की धरपकड़ हेतु नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के दिए निर्देश*

झुग्गी झोपडियों/मलीन बस्तियों में नशे के कारोबार के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा नशा तस्करों की धरपकड हेतु आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के संबंध में सभी अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया गया। इसी क्रम में आज दिनाँक 22/08/2025 को पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के साथ अलग अलग थानों की पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वायड, एसओजी तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा बिंदाल बस्ती में आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा बिंदाल बस्ती में पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के घरों तथा संदिग्ध स्थानों पर स्निफर डॉग की सहायता से आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध मिले 09 पुरुषों तथा 04 महिलाओं को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु थाने लाया गया।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सुनसान स्थानों/ खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालो तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है, साथ ही पूर्व के मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त रहे नशा तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा नशे के काले कारोबार में सक्रिय अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा उनकी अवैध सम्पति को भी चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button