national

दिल्ली में मौसम खराब के बीच बड़ा हादसा,पेड़ गिरने से तीन बच्चों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

दिल्ली। दिल्ली में तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है। दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया कि कई लोग मलबे में भी दबे हुए हैं।

उधर, दिल्ली छावला में एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। सभी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली जिला के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान पर बिजली गिरने से आग लग गई है।