विशेष

देहरादून: युवा अधिवक्ता शिवा वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग के संबंध में उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष मनमोहन लाम्बा के कार्यालय पर जाकर युवा अधिवक्तागणो के प्रतिनिधिमंडल ने भेट की और अधिवक्ताओं से जुड़ी मांग ज्ञापन के रूप में प्रेक्षित की।

पिछले दिनों बार कौंसिल के अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड के समस्त जिला बार /सचिव को पत्र जारी कर कहा गया था कि बार कौंसिल उत्तराखंड द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार उत्तराखंड में पंजीकृत अधिवक्ताओं को मोनोग्राम का स्टीकर वाहनों पर लगाने के लिए जारी किया जाएगा। जिसे अधिवक्ता अपने चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर चस्पा कर सकेंगे ताकि अधिवक्ताओं के अलावा अन्य कोई गैर अधिवक्ता व्यक्ति इसका इस्तेमाल ना कर सके किंतु आज मिले प्रतिनिधिमंडल ने बार काउंसिल अध्यक्ष से यह अनुरोध किया कि कहीं युवा अधिवक्ता ऐसे हैं जिनका वाहन उनके माता-पिता के नाम से पंजीकृत है ऐसी दशा में इसमें संशोधन की आवश्यकता है ।

जिन अधिवक्ताओं द्वारा उनके पिता या माता के नाम पंजीकृत वाहन का स्तेमाल किया जा रहा है उन अधिवक्ताओं को भी मोनोग्राम स्टीकर लगाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। इस संबंद्ध में अधिवक्ता के प्रतिनिधि मण्डल को बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा उचित आश्वासन दिया गया है कि इस पर जल्द ही काउंसिल की बैठक में विचार किया जाएगा और उचित संशोधन लागू कर अधिवक्ताओं को राहत दी जाएगी। इस आश्वासन पर शिवा वर्मा द्वारा बार काउंसिल के अध्यक्ष की इस पहल के लिए सराहना की गई व उनके व कॉउन्सिल द्वारा किए जा रहे अधिवक्तागणों के कल्याण के लिए कार्य की भी प्रशंसा व सरहाना की गई।
इस अवसर पर उपस्थित युवा अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल में शिवा वर्मा, शंकर देव शर्मा, वरुण शर्मा, सैफुल्लाह, अक्षय चावला ,आर्यन बैठियाल ,गौरव सेठ ,शिवम शर्मा ,स्वराज सिंह चौहान ,मोहित भट्ट ,शशांक सहदेव ,पवन सुब्बा, अंकित साहनी ,दीपक कुमार गुप्ता ,शुभम ओबरॉय ,मुकेश गोसाई समेत अनेक युवा अधिवक्ता उपस्तिथ थे।