भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
10 जनवरी 1989 में 17 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में जब नगर पालिकाओं के चुनाव संपन्न हुए तो देहरादून नगर पालिका का भी चुनाव संपन्न हुआ ,जिसमें नगरपालिका के भीतर केवल उस समय 35 वार्ड हुआ करते थे और नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो सभासद भी चुनकर ना आया हो इस नगर पालिका में अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ सकता था।
इसी प्रकार स्वर्गीय दीनानाथ सलूजा अध्यक्ष के रूप में कड़ी टक्कर में अध्यक्ष निर्वाचित हुए इनका सीधा मुकाबला नगर पालिका में दो वाडो से चयनित सभासद वीरेंद्र मोहन उनियाल से हुआ , एक मत खराब हुआ और एक मत अधिक पाकर दीनानाथ सलूजा विजयी घोषित किए गए।सलूजा बहुत ही साधारण व्यक्ति थे वे स्कूटर से और पैदल नगर पालिका में आया जाया करते थे और जब कर्मचारियों को देने के लिए नगर पालिका के पास वेतन नहीं होता था और वह हड़ताल पर चले जाया करते थे तो सलूजा जी अपने पास से व्यवस्था कर वेतन बनवाने का काम भी करते रहे, वह बात दीगर थी कि वह बाद में उस धन को नगर पालिका से ले लिया करते थे। नगर पालिका के पास उस समय होल्डिंग और भवन कर, चुंगी जैसे आमदनी के स्रोत थे।
सलूजा साहब लायंस क्लब के साथ ही विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए व्यक्ति थे जिन का स्वभाव बहुत ही प्रेम भरा था।
प्रेस क्लब देहरादून व हिंदी भवन का स्थान भी उसी समय सलूजा साहब की देन रहा हैं। उन्होंने यह जगह नगर पालिका से आवंटित की। उन्होंने एक अच्छे अध्यक्ष के रूप में एक अध्यक्ष की भूमिका का निरवहन किया। 17 जनवरी 2020 से बीमारी के कारण शैया पर थे और पिछले कुछ माह से तो वह अपनी सुध बुध खो बैठे थे।
दीनानाथ सलूजा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई भी थे ,जिनकी दुकान उनके भाई के साथ नेशनल न्यूज़ एजेंसी के रूप में पलटन बाजार में है ।
उन्होंने अनेक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में समय समय पर अपना योगदान दिया और हिस्सा लिया और सबसे बड़ी बात यह थी कि वह खेल प्रेमी भी थे उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भी नगर पालिका और पुलिस के मध्य स्थानीय पवेलियन में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया।
नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा, नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर दिवंगत स्वर्गीय दीनानाथ सलूजा को प्रातः एकत्र होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और नगर निगम कार्यालय में अवकाश की घोषणा की