ब्रेकिंग

देहरादून के राजिस्ट्रार्टऑफिस भूमि घोटाले में कई होंगे बेनकाब अगर हो गई सीबीआई जांच

आज दिनांक 28/8/2023 को मीडिया को जारी किए गए वीडियो में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि फर्जीवाड़ा तहसील के अधिकारियों के हस्ताक्षर से भी हुआ है। इसलिए जांच में तहसील व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच भी की जाए। क्योंकि इसके बिना यह कार्यवाही सिर्फ अधिवक्ता और कर्मचारियों जैसी कमजोर कड़ियों का उत्पीड़न मानी जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि जिस नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम प्रशासन, जिलाधिकारी के कार्यकाल में यह खेल हुआ, उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। 

साथ ही यह भी कहा कि फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसके लिए बार एसोसिएशन सड़कों पर उतरने से लेकर न्यायालय तक भी जाना हो तो जायेंगे और सीबीआई जांच की मांग की जाएगी, और जल्द ही बार एसोसिएशन इस मामले में बड़ा निर्णय ले सकती है।