विशेष

लद्दाख: सैनिकों को ले जा रहा वाहन नदी में गिरा 7 जवानों की मृत्यु कई जवान घायल पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

लद्दाख: 26 जवानों का एक दल परतापुर के ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के एक फॉरवर्ड पोस्ट की ओर बढ़ रहा था। सुबह 9 बजे के आसपास थोइस से लगभग 25 किमी दूर, सेना का वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। इस नदी की गहराई लगभग 50-60 फीट तक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार अब तक सात जवानों को मृत घोषित किया जा चुका है। अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायल जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज के प्रयास जारी हैं। हादसे में जो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें पश्चिमी कमान में स्थानांतरित करने के लिए वायु सेना से एयरलिफ्ट करके ले जा रहे है।

लद्दाख में हुए दुखद सड़क हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”