विशेष

कोतवाली क्षेत्र के बाजारों में लॉकडाउन में भी बेख़ौफ़ दुकानें खोल बैठे रहते हैं,आख़िर बेख़ौफ़ क्यो………साहब

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजारों में दुकानदार लॉकडाउन का समय शुरू होने के बाद भी बेख़ौफ़ दुकानें खोल कर दुकानदारी कर रहे होते हैं या बैठे रहते हैं ग्राहकों के इंतजार में आख़िर क्यों नही हैं इन दुकानदारों को किसी पुलिस कार्यवाही का डर और कोतवाली पुलिस की नजरें क्यों इनायत हैं इन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर ?


उदहारण के तौर पर कोतवाली क्षेत्र के बाज़ार की कुछ तस्वीरें और वाकया इस प्रकार हैं ।
मंगलवार 26 मई को लॉक डाउन शुरू होने के बाद दर्शनी गेट क्षेत्र में मसालों के दुकानदार विवेक सूरी ने अपनी दुकान कर्मचारियों के साथ बेख़ौफ़ खोल रखी हैं ।


ओर इसी दुकानदार विवेक सूरी ने बृहस्पतिवार 28 मई को भी लॉकडाउन में दुकान बेख़ौफ़ खोल रखी हैं एक दिन की बात हो तो चलो मान लो गलती परंतु ये तो आदि लगते हैं ओर बेख़ौफ़ कोई पुलिस कार्यवाही का डर नही ओर पुलिस ने भी इनपर नजरे इनायत कर रखी हैं ।

दूसरा उदाहरण मंगलवार 26 मई को लॉक डाउन शुरू होने के बाद दर्शनी गेट क्षेत्र में प्रकाश होटल वाले ने बेख़ौफ़ होटल खोल रखा हैं ।


ओर यही प्रकाश होटल बृहस्पतिवार 28 मई को भी लॉकडाउन में खुला हुआ हैं ओर मजे की बात ये प्रकाश होटल ठीक कोतवाली की लक्खीबाग पुलिस चौकी के सामने है और चौकी इंचार्ज लगता हैं मेहरबान हैं इस होटल वाले पे । एक दिन की बात हो तो चलो मान लो गलती परंतु ये तो आदि लगते हैं ओर बेख़ौफ़ कोई पुलिस कार्यवाही का डर नही ओर पुलिस ने इनपर भी नजरे इनायत कर रखी हैं ।


कोतवाल साहब यह क्या हो रहा है लॉकडाउन में आप की नगरी में क्यों बेख़ौफ़ है यह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदार क्या होगी इन पर कार्यवाही ?