नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहा आरएसएस अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुका है। अपनी कार्यपद्धति के अनुरूप आरएसएस गली-मुहल्लों में छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन कर रहा है, जिसमें औसतन 10-15 लोग उपस्थित होते हैं।
केजरीवाल ने आरएसएस को लिखा पत्र
आरएसएस का लक्ष्य चुनाव के पहले लगभग पांच लाख ऐसी बैठकें करने का लक्ष्य है, अभी तक एक लाख से अधिक बैठकें हो चुकी हैं।माना जा रहा है आरएसएस की इन बैठकों की वजह से भाजपा को मिलने वाले फायदे की आशंका को देखते हुए ही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सर संघचालक मोहन भागवत को पत्र लिखा है।
जिसमें केजरीवाल ने भाजपा की नीतियों को आरएसएस के विचारों के विपरीत बताया था और सवाल उठाया था कि आरएसएस भाजपा की इन नीतियों का समर्थन करता है या नहीं। वहीं, केजरीवाल के सियासी पत्र को नजरअंदाज कर आरएसएस अपने काम में लगा हुआ है।
मोहल्लों में बैठक कर रही आरएसएस
बिना झंडा-बैनर और बिना शोर-शराबे के स्वयंसेवकों के घरों में हो रही इन बैठकों के बारे में बाहरी लोगों को पता भी नहीं चलता। लेकिन संबंधित मोहल्ले के स्वयंसेवकों को पहले से इसकी सूचना होती है। बैठक में सीधे तौर पर भाजपा के लिए मतदान के लिए नहीं कहा जाता है, लेकिन दिल्ली की मौजूदा हालात का आकलन किया जाता है और राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और सामाजिक कार्यों को देखते हुए उम्मीदवार को वोट देने को कहा जाता है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय बढ़ाने की भी कवायद
बैठक में मोहल्ले के सभी स्वयंसेवकों और आरएसएस से जुड़े परिवारों की सूची भी तैयार हो रही है, ताकि मतदान के दिन उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा सके। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय बढ़ाने की भी कवायद चल रही है।
इस सिलसिले में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश प्रभारियों के साथ आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में आरएसएस के सह सरकार्यवाह और भाजपा के प्रभारी अरुण कुमार भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में उम्मीदवारों के चयन से लेकर चुनाव प्रचार और मतदान के दिन तक समन्वय की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।