Sad

उत्तराखंड के वरिष्ठ काबिल आईपीएस अधिकारी केवल खुराना नहीं रहे

उत्तराखंड के वरिष्ठ काबिल आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का स्वर्गवास हो गया है।

केवल खुराना द्वारा एसएसपी देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किए गए, एक तेजतर्रार अधिकारियों में केवल खुराना की गिनती की जाती थी जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक मे होती है।

वर्तमान में आईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात केवल खुराना काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया था बीती रात उनका स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन हो गया जिससे उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है। 

केवल खुराना काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे पहले उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था बाद में परिजनों ने उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां उनके लंबे समय से इलाज चल रहा था बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

केवल खुराना के निर्देशन में 29 फरवरी 2020 को यातायात निदेशालय की ओर से उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप (Uttarakhand Traffic Eyes App) का शुभारंभ किया गया था. एप का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था बनाए रखना और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है। जिसमें लोग भी पुलिस का सहयोग कर सकती है,उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप को वर्तमान में Uttarakhand Police App में इंट्रीग्रेड किया,यह एप आम लोगों में काफी प्रसिद्ध होने के कारण उत्तराखंड पुलिस एप में भी काफी अच्छे परिणाम दे रहा है। वर्ष 2022 में केवल खुराना को एफआईसीसीआई स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड (FICCI Smart Policing Award) भी मिला।

Oplus_131072

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले थे उनके निधन से बदायूं में भी शोक की लहर है बताया जा रहा है कि उनका आज शाम हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *