Human Rights

देहरादून:एसडीएम साहब आख़िर कब तक कष्ट झेलेंगे दिव्यांगजन

एसडीएम सदर देहरादून को स्वयं आयोग के समक्ष उपस्थित होकर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से अपनी आख्या प्रस्तुत करनी होगी।

स्पष्ट रूप से दिव्यांजनों के मानवाधिकारों का उलंघन

देहरादून:डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी बहुउद्देशीय कांप्लेक्स में पहले तो कई वर्ष तक दोनों लिफ्ट खराब थी,अब एक ठीक तो हुई हैं परन्तु आमजनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यह लिफ्ट बेसमेंट से सीधे चौथी मंजिल पर खुलती है। ऐसे में जिन्हें पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल में जाना होता है तो उन्हें या तो सीढ़यों से चढ़कर या लिफ्ट से चौथी मंजिल तक पहुंचकर पैदल नीचे आना पड़ रहा है। 

ऐसे में दिव्यांग, वृद्धजनों को इस कारण काफ़ी दिक्कते झेलनी पड़ रही है क्योंकी इसी कांप्लेक्स में जिला पूर्ति कार्यालय, तहसील, आवास विकास एवं नगर विकास प्राधिकरण आदि कार्यालय संचालित होते हैं। इस कारण यहां सैकड़ों लोग हर दिन आते हैं। इनमें दिव्यांग व बुजुर्ग भी रहते हैं, जिनको पैदल चलने में अधिक परेशानी होती है।

दिव्यांग खालिद हुसैन देहरादून के डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कांप्लेक्स में तहसील कार्यालय जाने के लिए पहुंचे। लेकिन महीनों से बंद पड़ी लिफ्ट के कारण उनके परिजनों को उन्हें व्हीलवेयर सहित उठाकर चौथी मंजिल तक ले जाना पड़ा। इसी तरह अन्य दिव्यांग लोगों को भी ऐसी ही दिक्कतों से गुजरना पड़ता होगा।

दिव्यांगों के लिए सरकारी भवनों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए रैप, व्हील चेयर, लिफ्ट आदि लगाने के आदेश जारी किए गए है, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आता । 

इस बिल्डिंग में अधिकारियों के लिए लगाई गई लिफ्ट चल रही है जबकि आमजनता के लिए लगाई गई लिफ्ट बंद पड़ी है।

इस अत्यन्त ही महत्वपूर्ण और जनहित के मामले में इस संवाददाता ने दिनांक 29/7/2023 को मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह स्पष्ट रूप से आमजनता और विशेष रूप से दिव्यांग, वृद्धजनों के मानवाधिकारों के उलंघन का मामला है क्योंकि अधिकारियों के लिए लगाई गई लिफ्ट तो चल रही है और आमजन के लिए लगाई गई लिफ्ट बंद है, शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें आमजनता और प्रार्थी सदैव आपके आभारी रहेंगे। 

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के सदस्य आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा तत्काल शिकायत की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 4 अगस्त 2023 को आदेश जारी किए गए कि :-

दिनांक 04 अगस्त, 2023

आदेश

पत्रावली का अवलोकन किया गया है। शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा देहरादून डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी बहुउद्देशीय कांप्लेक्स में दो लिफ्ट होने, एक अधिकारियों के लिये और दूसरी खराब होने, जो लिफ्ट सही है उसका लाभ आम जनता विशेषकर दिव्यांग, वृद्धजनों को लिफ्ट का फायदा नहीं मिल पाने, लिफ्ट सीधे चौथी मंजिल तक पहुँचने, दिव्यांग, जिससे वृद्धजनों को पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुँचने के लिये पैदल सीढ़ियों से जाने पर मजबूर होने तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है।

शिकायत पत्र की प्रति उप जिलाधिकारी सदर, देहरादून को प्रेषित कर दी जाये वह प्रकरण में जांच कराकर 04 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।

परंतु उपजिलाधिकारी सदर देहरादून द्वारा इस मामले में अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत नही की गई,जबकि यह स्पष्ट रूप से दिव्यांजनों के मानवाधिकारों का उलंघन है। इसलिए आयोग द्वारा सख्त रूख अख्तियार करते हुए आदेश पारित किए गए।

आदेश

उपजिलाधिकारी (सदर), देहरादून द्वारा आख्या दाखिल नहीं की गई है।

पुनः नोटिस जारी हो कि वे आगामी दिनांक को स्वयं आयोग के समक्ष उपस्थित होकर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से अपनी आख्या आयोग के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करें।

आयोग के आदेश की अपेक्षानुरूप कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में आयोग द्वारा विचारोंप्रांत यथोचित आदेश पारित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button