एक्सक्लूसिव

उद्योगपति गुप्ता बंधु का कुंभ में हंगामा पुलिसकर्मियों को धमकी संजय गुंज्याल भी मुझे भाई साहब कहते हैं डीआईजी नीरू गर्ग ने दिये जाँच के आदेश:वीडियों

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड हरिद्वार महाकुम्भ में कर्मठा से कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर कड़कड़ाती धूप में अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब उद्योगपति गुप्ता बंधु को नियमों का पालन ना करने और जीरो जोन में जाने पर रोका-टोका गया और नियमों का पालन करने हेतु विनती की गयी और उसके बाद तो पूरी तरह से अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए हंगामा करने लगे और कहने लगे कि संजय गुंज्याल भी मुझे भाई साहब कहते हैं,फोन लगाऊ क्या संजय गुंज्याल को ओर तो ओर कोरोना गाईडलाईन का भी स्पष्ट से रूप से उल्लंघन भी कर रहे हैं क्योंकि मास्क नहीं पहना हुआ हैं।

आपको बता दे कि ये वो ही साऊथ अफ्रीका के विवादित गुप्ता बन्धु हैं जो उत्तराखंड के औली में अपने बेटों की शादी के समय चर्चाओं में आये थे।


पुलिस उप महानिरीक्षक नीरू गर्ग द्वारा मीडिया में प्रसारित उपरोक्त खबर का जनहित में तत्काल संज्ञान लिया गया जिसमें हरिद्वार कुम्भ मेला स्नान के दौरान हर की पैड़ी में कथित रूप से उद्योगपति गुप्ता बधुओं द्वारा हंगामा करने व कुम्भ मेला से संबंधित पुलिस व्यवस्थाओं का अनुपालन न किया जाना प्रसारित किया जा रहा है।

उपरोक्त प्रकरण के सम्बंध में डी०आई०जी० नीरू गर्ग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को उक्त प्रकरण की जांच एस०पी० सिटी से कराकर 7 दिवस में आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।


एक ओर पैसे के घमंड में चूर
गुप्ता बंधु कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर कड़कड़ाती धूप में अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर हंगामा कर रहे हैं पुलिस अधिकारी के नाम को लेकर धमका रहे हैं अधिकारी को फोन करने के लिये भी कह रहे हैं ।

दूसरी ओर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक कीधर्मपत्नी श्रीमती अलकनंदा द्वारा बैसाखी शाही स्नान पर्व के दौरान कड़ी धूप में ड्यूटीरत जवानों एवं आम श्रद्धालुओं को कड़ी धूप में घूम-घूमकर पानी की बोतलें वितरित की गई।

इन गुप्ता बन्धु पर तो पुलिसकर्मियों को धमकाने उनका मनोबल तोड़ने, सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थान पर हंगामा करने, मास्क ना पहन कोरोना गाईडलाईन का भी स्पष्ट से रूप से उल्लंघन करने पर और ज़ीरो जोन में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिये थी।