ब्रेकिंग

देहरादून:आराघर स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान में अवैध रूप से जारी है ओवररेटिंग

देहरादून के आराघर क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी शिवा सिंह के सेल्समैन द्वारा अवैध रूप से ओवररेटिंग कर कीमत से अधिक धनराशि वसूलना।

देहरादून के आराघर क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी शिवा सिंह की दुकान पर यह संवाददाता दिनांक 02/6/2023 रात्रि गया और सेल्समैन से कहा कि एक बोतल Budweiser बीयर की दे दीजिए, सेल्समैन द्वारा 210 रु देने को कहा गया, तब मेरे द्वारा Google pay द्वारा 210 रू दे दिए, परन्तु बीयर बोतल लेने के बाद जब घर आने के बाद जब मैंने बीयर की बोतल पर देखा तो उसपर उसका मूल्य 195/- रू अंकित है।

खुलेआम ओवररेटिंग कर आमजनता से अवैध वसूली की जा रही है, अगर ओवररेटिंग की शिकायत करो तो अधिकारी खानापूर्ति हेतु दिखावे के तौर पर कार्रवाई कर कुछ जुर्माना वसूल लेते हैं परंतु अवैध वसूली करने वाले यह दुकानदार तो उससे पता नहीं जुर्माने से कितना गुने ज्यादा जनता से वसूल लेते होंगे, इस मामले में मेरे द्वारा उपभोक्ता फोरम से लेकर हर जगह शिकायत की जाएगी क्योंकि मेरे से Google pay के माध्यम से अवैध रूप से अधिक धन की वसूली की गई है जो कानूनी रूप से भी अपराध है और इसके लिए स्पष्ट रूप से दुकान का मालिक ठेकेदार जिम्मेदार है क्योंकि मेरे से जो अवैध रूप से जो अधिक धन की वसूली हुई है वह उसके खाते में गई है।

Related Articles

Back to top button