uttarpradesh

‘जीत गए तो 2-3 महीने में योगी को हटा देंगे ये लोग’, लखनऊ में बोले अरविंद केजरीवाल

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने दावा क‍िया क‍ि अगर बीजेपी की जीत होगी तो योगी आद‍ित्‍यनाथ को सीएम पद से हटा द‍िया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से इंड‍िया गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। मैं 4 बातें रखना चाहता हूं-

1. इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

2. अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में सीएम पद से हटा दिया जाएगा।

3. अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे।

4. देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

‘योगी का हटना लगभग तय है’

केजरीवाल ने कहा, ”जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई… उनका हटना अब लगभग तय है।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था।