विशेष

हरिद्वार में यूपी के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही आधी रात को हर की पैड़ी पर बिना किसी पूर्व सूचना के गंगा में भारी मात्रा में छोड़ा पानी लोगों की जान पर पड़ सकता था भारी(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

हरिद्वार में यूपी के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां आधी रात को हर की पैड़ी पर बिना किसी पूर्व सूचना के गंगा में भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया गया। गंगा का अचानक बढ़ा जलस्तर ब्रह्मकुंड पर आरती स्थल और मालवीय घाट तक जा पहुंचा। जिससे वहा सो रहे हजारों की संख्या में लोगों में अफरातफरी मच गई।

वीडियों-

हर की पैड़ी पर पहुंचने वाला गंगाजल पूरी तरह से भीमगोड़ा बैराज से रेगुलेट होकर आता है और भीमगोड़ा बैराज उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन हैं।
घटना शनिवार सवेरे लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है। उधर यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ कैनाल एसके कौशिक इसे तकनीकी गलती बता रहे है, उनका कहना है कि बिजली की सप्लाई बाधित होने के कारण मोटर नहीं चल पाई थी जिस कारण यह गड़बड़ी हुई है।

वीडियों-

 

बड़ा सवाल यह है कि एसडीओ साहब ने तो कह दिया कि तकनीकी गलती के कारण यह हुआ परंतु इस कारण बहुत ही बड़ी घटना हो सकती थी जो कि आम लोगों की जान पर भारी पड़ सकती थी। इसलिए इस मामले में उच्चस्तरीय जांच तथा जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

इसलिए व्यापक जनहित में इस अत्यंत गंभीर प्रकरण में शिकायत की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो।