विशेष

कितने लोकप्रिय है उत्तराखंड के यह अधिकारी कि जिले से ट्रांसफर के बाद भी नहीं भूलता शासन

देहरादून:कितने लोकप्रिय है उत्तराखंड के यह अधिकारी कि जिले से ट्रांसफर के बाद भी नहीं भूलता शासन

उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग,देहरादून की अधिसूचना संख्या – 1881/ XXXI (15) G/23-74(सा०)/ 2016 दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 के क्रम में सन् 2024 (शक् संवत् 1945-46 के अवकाशों की निम्नांकित अनुलग्नक – 1, 2 व 3 में निर्दिष्ट विवरण के अनुसार जनपद देहरादून में उत्तराखण्ड सरकार के सभी कार्यालयों, बैंको, कोषागारों एवं उप कोषागारों में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका और अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.शिव कुमार बरनवाल द्वारा वर्ष 2024 के सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गए है जबकि अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.शिव कुमार बरनवाल का देहरादून से अन्य जिले में ट्रांसफर हो चुका है।

इसलिए है ना लोकप्रिय हमारे अधिकारी डॉ.शिव कुमार बरनवाल जी।

Related Articles

Back to top button