awarded

सेवा,समर्पण और साहस का सम्मान,महताब अली बने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी

*सेवा, समर्पण और साहस का सम्मान, महताब अली बने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी*

अग्निशमन सेवा में उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय अनुशासन एवं लंबे सेवाकाल के आधार पर *लीडिंग फायरमैन महताब अली को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी(FSSO)* पद पर पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

महताब अली वर्ष 1991 में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। अपनी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा भावना के बल पर उन्होंने वर्ष 2005 में लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। अब अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रूप में उन्हें विभागीय जिम्मेदारियों के निर्वहन का अवसर प्राप्त हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि *महताब अली का यह पदोन्नति सफर निष्ठा, अनुशासन और मेहनत का प्रतिफल है, जो अग्निशमन विभाग के अन्य कार्मिकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई जिम्मेदारी के साथ वे भविष्य में भी जनसुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देंगे।*

Related Articles

Back to top button