*22 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 में पौड़ी पुलिस ने 09 पदक जीत कर बढ़ाया जनपद पुलिस का मान।* *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने विजेता टीम को दी बधाई।* *पौड़ी पुलिस से लवीश कुँवर एवं निपुण जयन्त का हुआ ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स में चयन।* दिनांक 21.08.2023 से 23.08.2023 तक 31 वीं वाहिनी पी0ए0सी0, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) में आयोजित 22 वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी ताइक्वांडो, वुशु, जुडो, जिम्नास्टिक, कराटे क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का आयोजन हुआ। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे* के आदेशानुसार उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जनपद पुलिस के कुशल खिलाडियों को अपर उप निरीक्षक मौ0 जावेद के नेतृत्व में प्रतिभाग करने हेतु 31 वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर भेजा गया। उक्त प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ठ प्रर्दशन कर *01- स्वर्ण, 04-रजत एवं 04-कांस्य पदक* जीतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का *उत्साहवर्धन करते हुये टीम को शुभकामनाएं* देकर भविष्य में भी इसी प्रकार प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। *जनपद पौड़ी पुलिस से वुशु में लवीश कुँवर एवं जुडो में निपुण जयन्त ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स में चयनित हुये।* *विजेता पुलिस टीमः-* 1. अपर उप निरीक्षक मौ0 जावेद- टीम कोच 2. मुख्य आरक्षी 195 ना0पु0 लवीश कुँवर (वुशु में स्वर्ण पदक) 3. मुख्य आरक्षी 49 स0पु0 निपुण जयन्त (जुडो में रजत पदक) 4. मुख्य आरक्षी 16 स0पु0 गुलरेज अली (ताइकोन्डों में रजत व वुशु में कांस्य पदक) 5. मुख्य आरक्षी हिमांशु शर्मा (वुशु में कांस्य पदक) 6. मुख्य आरक्षी फायर मैन मौ0 अरशद (वुशु में रजत एवं जुडो में कांस्य पदक) 7. फायर मैन संजय सिंह (वुशु में कांस्य पदक) 8. आरक्षी 09 स0पु0 सुरेन्द्र (वुशु में रजत पदक)
You may also Like
SGRR मेडिकल कॉलेज में एटलीटिका-2023 का आगाज उद्घाटन कार्यक्रम में मेडिकल छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
भूपेन्द्र लक्ष्मी एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एटलीटिका-2023 का आगाज – उद्घाटन कार्यक्रम में मेडिकल छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग – बालक वर्ग 100 मीटर दौड में लवीश, बालिका वर्ग में ध्रुती देवपा और फेकल्टी वर्ग में डॉ संजीव कुमार चमके – बालिका क्रिकेट में स्तुति को वुमैन ऑफ दि मैच चुना गया – […]
सीएम धामी से स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने की भेंट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच को 17 जून से 25 जून 2023 तक बर्लिन, जर्मनी में होने वाले इन खेलों के लिए शुभकामनाएं दी और […]
एसजीआरआरयू में खेलोत्सव का भव्य आगाज
एसजीआरआरयू में खेलोत्सव का भव्य आगाज – एसजीआरआर विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम – विश्वविद्यालय की एन.सी.सी., एन.एस.एस. टीमों ने किया परेड का नेतृत्व – विश्वविद्यालय के सभी 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राअें ने बढ़ाई परेड की शोभा – सप्ताह भर तक आयोजित होंगी कई खेलकूद प्रतियोगिताएं – हज़ारों छात्र-छात्राएं करेंगे मानसिक-शारीरिक श्रेष्ठता का […]