ब्रेकिंग

SSP हरिद्वार अजय सिंह की सख्ती के चलते जो दबंग बन कर रहा था हवा में बात आज पहुंच गया थाने की हवालात

भूपेन्द्र लक्ष्मी

*दबंग बन कर रहा था हवा में बात*
*आज पहुंच गया थाने की हवालात*

*थाना खानपुर*

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेशो के क्रम मे आज दिनांक 19/11/2022 को थाना खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो वायरल करने के आरोपी अभियुक्त आकाश पुत्र चंद्रपाल निवासी प्रहलादपुर को दबोच कर उसके कब्जे से 01अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया।

अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर आमजन में दहशत का माहौल बना रहे युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

*पुलिस टीम:-*
1-उ०नि० नवीन सिंह चौहान (चौकी प्रभारी गुवर्धनपुर)
2-कानि० 1154अजीत तोमर
4-कानि0 491 सुखविंदर सिंह

Related Articles

Back to top button