विशेष

देहरादून: उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के मुख्य गेट के अंदर हाई पॉवर की नंगी तारों के संबंध में आयोग में जनहित याचिका दायर

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून आईटी पार्क स्थित मानवाधिकार आयोग की बिल्डिंग में मुख्यमार्ग से घुसते ही गेट के बाई तरफ़ स्कूटर पार्किंग के पास बिजली के पोल से नीचे आती हाई पावर लाईन की खुली/नंगी तारों के कारण कभी भी कोई गंभीर जानलेवा दुर्घटना हो सकती हैं ।

समस्त मामला इस प्रकार हैं कि इस संवाददाता के दिनाँक-19-5- 2022 को मानवाधिकार उत्तराखंड देहरादून में वाद सुनवाई हेतु नियत थे।प्रार्थी आयोग में पहुंचा तथा अपना एक्टिवा स्कूटर गेट के अंदर बाई तरफ़ खड़ा कर सुनवाई हेतु बिल्डिंग के अंदर चला गया।

वादों की सुनवाई पश्चात जब यह संवाददाता वापिस आया तो जहां पर उसने अपना स्कूटर खड़ा किया था उसके बिल्कुल ही सामने मानवाधिकार आयोग की बिल्डिंग में मुख्यमार्ग से घुसते ही गेट के बाई तरफ़ स्कूटर पार्किंग के पास ही बिजली के पोल से हाई पावर लाईन से जो तारें नीचे आ रही हैं, उनके ऊपर की प्लास्टिक, रबड़ आदि हटी हुई हैं।

इन खुली नंगी तारों के कारण कभी भी जानलेवा दुर्घटना घट सकती हैं तथा बरसातों में तो इन नंगी तारों के कारण स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है।

इस अत्यन्त ही गंभीर मामलें की इस संवाददाता ने मानवाधिकार आयोग में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गम्भीर ओर संवेदनशील मामला जो स्पष्ट रूप से आमजन की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है तथा लापरवाह जिम्मेदारों तथा संबंधित विभाग की घोर लापरवाही से कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है इसलिए जनहित में आमजन की रक्षा हेतु तत्काल से तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button