एक्सक्लूसिव

हाईकोर्ट ने देहरादून के SSP कोतवाल व MDDA पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना नहीं देंगे तो होगी राजस्व वसूली कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून में महिला की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के मामले में बार बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं करने को बहुत ही गंभीरता से लिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बैंच ने इतने गंभीर मामले में बार बार शिकायत करने के बावजूद हीलाहवाली करने पर एसएसपी, कोतवाल ओर एमडीडीए पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने कहा हैं कि दो सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि याचिकाकर्ता को न देने पर अवमानना की कार्रवाई होगी।
साथ ही एसएसपी, कोतवाल ओर एमडीडीए को जुर्माने की राशि वेतन से देनी होगी, यदि तय अवधि में जुर्माने की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो जिलाधिकारी देहरादून को राजस्व वसूली के तहत कार्रवाई कर जुर्माने की वसूली करनी होगी।
देहरादून निवासी सविता गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि देहरादून स्थित पलटन बाजार में उनकी दुकान है तथा उन्होंने अपनी दुकान तो बेच दी थी परंतु उसकी छत नहीं बेची थी तथा दुकान खरीदने वालों सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता व हरीश गुप्ता ने छत पर कब्जा कर बिना उनकी अनुमति के अवैध तरीके से निर्माण कर लिया।
याचिकाकर्ता महिला सविता गुप्ता का कहना था कि पहले 2019, फिर दिसंबर 2020 में उसने एमडीडीए, एसएसपी व इंस्पेक्टर कोतवाली से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी । हाईकोर्ट की एकलपीठ ने इसी साल जनवरी में याचिका खारिज करते हुए सिविल वाद दायर करने का आदेश दिया था। एकलपीठ के इस निर्णय के खिलाफ सविता गुप्ता द्वारा विशेष अपील दायर की गयी । इस विशेष अपील को दायर करने के बाद हाईकोर्ट ने एसएसपी, कोतवाल व एमडीडीए के अफसरों को तलब किया था।
सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में दून एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत व देहरादून कोतवाली के कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी हाईकोर्ट में पेश हुए तथा एमडीडीए की ओर से कहा गया कि 28 दिसंबर 2020 व 15 जनवरी 2021 को सीलिंग का नोटिस दिया गया था। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस फोर्स मांगने के बाद भी हमे पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं करवाई गई। इस पर नाराज कोर्ट ने कहा कि डीजीपी को पत्र क्यों नहीं लिखा। जब कोई घटना घट जाती है तब पुलिस कार्रवाई करती है।

Related Articles

Back to top button