national

हरियाणा बजट सत्र 2025 सात मार्च से शुरू,13 मार्च को बजट पेश करेंगे नायब सैनी,25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आगामी 7 मार्च से 25 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। 

वहीं, होली 2025 से ठीक एक दिन पहले यानी 13 मार्च को नायब सरकार का पहला बजट पेश होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री सदन में पहला बजट पेश करेंगे। बजट सत्र की अवधि पर अंतिम मुहर बिजनेस एडवाइज कमेटी की बैठक में होगी। 

  • 7 मार्च को सुबह 11:00 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
  • 8 और 9 मार्च को अवकाश रहेगा।
  • 10 से 12 मार्च तक अभिभाषण पर चर्चा होगी।
  • 13 मार्च को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे 2025-26 का बजट।
  • 14 से 16 मार्च तक अवकाश रहेगा।
  • 17 – 18 को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी।
  • 19, 20 और 21 को कोई सिटिंग नहीं होगी।
  • 22, 23 मार्च को शनिवार रविवार का अवकाश रहेगा।
  • 24 मार्च को CM बजट अनुमानों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे।
  • 25 मार्च को कई विधायी कार्य होंगें।