एक्सक्लूसिव

हरिद्वार एसपी क्राईम प्रदीप राय ने घायल दम्पति को पहुँचाया अस्पताल और मदद कर चल दिये चुपचाप (वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड: जिला हरिद्वार के एसपी क्राईम प्रदीप राय ने घायल दम्पति को पहुँचाया अस्पताल और मदद कर चल दिये चुपचाप साथ ही घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया कहा Don’t Worry ।

हरिद्वार के BHEL क्षेत्र में बीती रात हुई दुर्घटना के परिणाम ज्यादा गंभीर हो सकते थे किन्तु अपने आवास, रोशनाबाद की ओर जा रहे एसपी क्राईम/ट्रैफिक प्रदीप राय की मदद ने पूरे समीकरण बदल दिए।
रात लगभग 9:30 बजे भीड़ के बीच से निकल एसपी क्राईम/ट्रैफिक द्वारा बिना देरी किए न सिर्फ घायल दंपत्ति और बच्चे को अपने वाहन से सिटी अस्पताल भर्ती कराया बल्की घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में पति के सर व नाक में गंभीर चोट आई व उनकी पत्नी के पैर की हड्डी टूट गई। चिकित्सक की सलाह पर अग्रिम उपचार हेतू हिमालयन हॉस्पिटल (जौलीग्रांट) रैफर किया गया।

मदद की ओर चुपचाप चल दिए प्रदीप राय परन्तु एक पत्रकार बंधु नजर उन पर पड़ गई । एसपी क्राईम/ट्रैफिक के इस अत्यन्त ही जनहित के कार्य को ना सिर्फ मीडिया द्वारा सराहा गया बल्कि जौलीग्रांट में अपना ईलाज करा रहे दंपत्ति ने अत्यन्त ही भावुक होते हुए जीवन बचाने के लिए प्रदीप राय का आभार व्यक्त किया है।
इस समय ईलाज करा रहे दंपत्ति मोहन कश्यप(30) उनकी पत्नी पूनम कश्यप(28) व गुडिया परी(4 वर्ष) को आप सभी की Good Wishes की आवश्यकता है ।

Related Articles

Back to top button