भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में उत्साह पूर्वक मनाया गया श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पुरब
उत्साह पूर्वक मनाया गया श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पुरब
सिख सेवक जत्थे की 61वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मीरी पीरी के मालिक, श्री अकाल तख्त साहिब के रचेता, छट्टे गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का पावन प्रकाश पुरब कथा – कीर्तन के रूप मेँ विशेष प्रोग्राम अनुसार पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार मेँ मनाया गया।
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई ओंकार सिंह, हजूरी रागी, दरबार श्री अमृतसर वालों ने आसा की वार शब्द “पंज प्याले पंज पीर, छटम पीर बैठा गुरु भारी ” सरदार दलजीत सिंह की तरफ से रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोट डाले गए।
धन-धन बेबे नानकी जत्थे द्वारा व बच्ची परमसुख और अश्मित कौर के द्वारा शब्द कीर्तन गान किया गया ,भाई सतवंत सिंह हजूरी रागी जत्थे ने दीन दुनी दा पातशाह पातशाहा पातशाह अढोला,भाई चरणजीत सिंह जी हजूरी रागी जत्थे ने गुर जी के दर्शन को बल जाओ,भाई शमशेर सिंह हैड ग्रंथि ने कहा गुरु हरगोबिंद साहिब जी गुरगुदी पर बैठ कर दो किरपान मीरी और पीरी की धारन की, गरीब का मुंह गुरु की गोलग का उपदेश दिया और 52 राजों को गोवलियर से जहांगीर की क़ैद से रिहा करवाया विशेष तौर पर खन्ना पंजाब से पहुंचे भाई हरजिंदर सिंह के जत्थे द्वारा एक पल दिनस मो को कभूहू न बिहावै का शब्द गायन किया गया।
इस अवसर पर सरदार कृपाल सिंह चावला संस्थापक अध्यक्ष दून सिख वेलफेयर सोसाइटी शाल वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, बेबे नानकी जत्थे व भगत पूर्ण सिंह सेवा जत्थे के बच्चों को भी सिख सेवक जत्थे द्वारा सम्मानित किया गया, सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष सरदार गुलजार सिंह के द्वारा आई हुई संगत वह प्रबंध समिति गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन को सम्मानित करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
मंच का संचालन सरदार सतनाम सिंह वह सरदार दविंदर सिंह के द्वारा किया गया। हेड ग्रंथि भाई शमशेर सिंह के द्वारा सरबत के भले की अरदास वह हुक्मनामा लिया गया , प्रोग्राम की समाप्ति के उपरांत संगतो द्वारा लंगर प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर जत्थे के अध्यक्ष सरदार गुलजार सिंह, सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह, सरदार सतनाम सिंह,सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार जगमोहन सिंह सरदार अरविंदर सिंह, राणा, गुरप्रीत सिंह चोली, मनजीत सिंह ,जगमिंदर सिंह, छाबड़ा गुरदीप सिंह टोनी, सरदार गुरबख्श सिंह श्रीमान चड्डा , श्याम गुजराल , सरदार अमरजीत सिंह भसीन, सरदार जोगिंदर सिंह चरनजीत सिंह चन्नी, सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।