भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका जाकर अरबों का कारोबार खड़ा करने वाले गुप्ता ब्रदर्स आज फिर चर्चा में है। कारण है गुप्ता ब्रदर्स के दो भाइयों की गिरफ्तारी। दरअसल दुबई से दो गुप्ता भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा के साथ अरबों रुपये की आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में गुप्ता बंधुओं को यूएई में गिरफ्तार किया गया है।
दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने बयान जारी करके ये जानकारी दी है. सरकार की ओर से कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आर्थिक गड़बड़ी के सिलसिले में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा से कथित रूप से जुड़े गुप्ता परिवार के राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने पिछले साल जुलाई में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
यूएई में गिरफ्तार किए गए गुप्ता बंधु यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं, दक्षिण अफ्रीकी सरकार के आदेश पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गुप्ता परिवार के राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। यूएई इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गिरफ्तार किए गए गुप्ता भाई साउथ अफ्रीका में अरबों रुपये की हेराफेरी करके दुबई भाग गए थे, गुप्ता बंधुओं का परिवार कर्जन रोड देहरादून में रहता है
जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान ही विपक्षी दलों ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, इसी बीच गुप्ता भाइयों पर भी सरकारी खजाने से अरबो रुपये की हेराफेरी के आरोप लगे, दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता परिवार के तीनों भाइयों पर वहां की सरकार ने जांच कराई, तो वह दुबई में शिफ्ट हो गए, इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरेअपना कारोबार भी दुबई शफ्ट कर लिया।
गौरतलब हैं कि उत्तराखंड हरिद्वार महाकुम्भ में कर्मठा से कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर कड़कड़ाती धूप में अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब उद्योगपति गुप्ता बंधु को नियमों का पालन ना करने और जीरो जोन में जाने पर रोका-टोका गया और नियमों का पालन करने हेतु विनती की गयी और उसके बाद तो पूरी तरह से अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए हंगामा करने लगे और कहने लगे कि आपके एक आईपीएस भी मुझे भाई साहब कहते हैं,फोन लगाऊ क्या उनको।
साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन स्थल औली में अपने बेटे की शादी के समय भी चर्चाओं में आये थे। राजनीतिक दिग्गजों और बॉलीवुड हस्तियों से लेकर कई बड़े-बड़े अधिकारियों ने रिसेप्शन में भाग लिया था ओर इस समारोह में कचरा फैलाने पर जोशीमठ नगर पालिका ने गुप्ता ब्रदर्स पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया था
गुप्ता ब्रदर्स उत्तराखंड जब भी आते थे अपने खर्चे पर जेड श्रेणी की सुरक्षा पाते थे।