ब्रेकिंग

देहरादून:नगर निगम कार्यालय के समीप प्लॉट में लगी आग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने डीएम,एसएसपी से की जॉच की मांग

देहरादून:नगर निगम कार्यालय के समीप 18 पटेल रोड पर इंडियन बैंक के बगल में एक निजी प्लॉट में आग लगा दी गई जिसकी जद में आम का फलदार पेड़ और कुछ अन्य हरे पेड़ जलकर स्वाहा हो गए। 

क्षेत्रवासियों ने अधिवक्ता शिवा वर्मा को तत्काल इस संबंध में बताया और जल्दी ही इसमें कुछ करने का अनुरोध किया आस पास का समस्त इलाका रिहायाशी होने के कारण क्षेत्रवासी गहरी चिंता और तनाव में आ गए। 

शिवा वर्मा के इतला देने के बाद पुलिस ने और दमकल विभाग की गाड़ी ने आकर इस आग पर काबू पाया।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी इतला करना चाहा लेकिन उस आरउन्होंने फोन नहीं उठाया और घटना के लगभग दो घंटे बाद फोन किया।

इस बात को लेकर क्षेत्र वासियों में गहरा रोश वयाप्त है। छेत्र कल्याण समिति फालतू लाइन के महामंत्री घनश्याम शर्मा ने इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को संतावना दी और जिला प्रशासन से इस घटना की जांच किये जानेँ का अनुरोध किया कि किसने किस प्रकार से किस प्रयोजन को लेकर यह कृत किया है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए। इस प्लॉट की बाउंड्री वॉल भी छतिग्रस्त है और ना ही किसी के द्वारा रख रखाव किया जा रहा है।

अशोक वर्मा ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस सम्बंध में मांग कि है कि इस विषय में जांच की जानी चाहिए।

सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व भी इसी प्लॉट में आग लगी थी और अब पुन: इसी प्लॉट में आग लगने की घटना हुई है जिससे कि यह आग लगने की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है।

Related Articles

Back to top button