इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही अधिशासी अभियंता भुवनराज सिंह को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता (एसइ) संजीव विश्वास से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य अभियंता का कहना है कि ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई।
