national

ऊर्जा मंत्री कर रहे थे जनसभा तभी गुल हो गई बिजली, SDO, JE समेत चार बड़े अधिकारी सस्पेंड

मऊ। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की मऊ में हो रही जनसभा के दौरान बिजली आपूर्ति का बाधित होना विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया। मऊ के उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार की शाम छह बजे मऊ जिले में हनुमान घाट मोहल्ला के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई, इस पर वहीं मौजूद मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल से मंत्री शर्मा ने कड़ा एतराज जताया। 

इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही अधिशासी अभियंता भुवनराज सिंह को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता (एसइ) संजीव विश्वास से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य अभियंता का कहना है कि ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *