विशेष

देहरादून:मियांवाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की मालिक /ठेकेदार आँचल जायसवाल की दुकान में खुलेआम ओवररेटिंग ATM से अवैध वसूली पुलिस आबकारी विभाग की आँखों पर टीन का चश्मा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

शराब के निर्धारित मूल्य से बैखोफ खुलेआम धोखाधड़ी से ATM से अवैध रूप से अधिक धनराशि की वसूली इन ठेके वाले पे पुलिस ,आबकारी के अधिकारियों का ऐसा जबरदस्त वरदहस्त हैं कि इसीलिए इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होती ।
सम्पूर्ण वाक्या इस प्रकार हैं कि एक ग्राहक दिनांक- 11-11-2021 को साँय लगभग 17:04 बजे देहरादून मियांवाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान (लाइसेंसी आँचल जायसवाल ) पर शराब खरीदने गया तथा ग्राहक ने सेल्समैन से कहा गया कि एक हॉफ इम्पीरियल ब्लू शराब का दे दीजिए सेल्समैन द्वारा पैसे मांगने पर ग्राहक द्वारा उसको बैंक का एटीएम कार्ड दे दिया सेल्समैन ने कार्ड को स्वैप मशीन में डाला एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात कहा गया कि इसमें पिन नंबर डाल दीजिए पिन नंबर डालने के बाद सेल्समैन ने स्वैप मशीन में से शराब की वसूली हुई कीमत की रसीद निकाल कर दे दी परंतु जब ग्राहक ने रसीद देखी तो शराब की कीमत रु 360/- वसूल की गई है ओर शराब की की कीमत रु 350 – हैं ओर उससे शराब के निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी से अवैध रूप से अधिक धनराशी वसूल की गयी हैं।
ग्राहक द्वारा जब सेल्समैन से कहा गया कि आपने मेरे से शराब की कीमत से अधिक पैसे लिए हैं तो सेल्समैन ने कहा कि हमारे बहुत से खर्चे हैं यहां से दारु लेनी है तो लो नहीं तो कहीं ओर से ले लो।
आखिर सवाल यह है कि आखिर कब होगी इन अवैध रूप से शराब के वसूलीबाजो पर कार्यवाही शायद नहीं होगी क्योंकि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का क्योंकि पुलिस भी हमारी और आबकारी विभाग वाले भी हमारे।
जल्द ही पुलिस,आबकारी विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों का शराब ठेकेदारों के साथ गठबंधन का खुलासा।