देश-विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ पूरी तरह से लागू कर दिया,क्या होगा भारत पर असर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह से भारत पर 26% टैरिफ पूरी तरह से लागू कर दिया है। ट्रंप ने अप्रैल 3 को घोषणा की थी कि अमेरिका अपने सभी व्यापारिक साझेदारों पर न्यूनतम 10% टैक्स लगाएगा। उन्होंने कहा था कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है उन पर यह टैक्स ज्यादा लगाया जाएगा। भारत सरकार की ओर से इसपर प्रतिक्रिया आई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह से भारत पर 26% टैरिफ पूरी तरह से लागू कर दिया है।
ट्रंप ने 3 अप्रैल को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से अपनी ‘लिबरेशन डे’ घोषणा के दौरान टैरिफ लगाने का फैसला किया था। यह कदम अमेरिकी व्यापार नीति में बड़ा बदलाव है, जिसका असर दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा।
ट्रंप ने अप्रैल 3 को घोषणा की थी कि अमेरिका अपने सभी व्यापारिक साझेदारों पर न्यूनतम 10% टैक्स लगाएगा। उन्होंने कहा था कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है, उन पर यह टैक्स ज्यादा लगाया जाएगा।
भारत के अलावा, ट्रंप ने वियतनाम पर 46%, ताइवान पर 32%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24% और यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ से कई सामानों की कीमत बढ़ेगी। कीमत बढ़ने की वजह से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा कम हो सकती है, खासकर उन देशों की तुलना में जिन पर कम टैरिफ लगाया गया है।
ट्रंप ने इस फैसले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अच्छा दोस्त’ बताते हुए कहा था कि पीएम मोदी उनके मित्र है, लेकिन ‘भारत ने हमारे साथ ठीक व्यवहार नहीं किया है।’ ट्रंप ने कहा, “भारत हमसे 52% टैक्स लेता है, इसलिए हम उन पर आधे, यानी 26% का टैक्स लगाएंगे।
भारत सरकार ने इस फैसले के बाद प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वह इस घोषणा के असर को ध्यान से देख रही है।
भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वे सभी संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं, जिनमें भारतीय उद्योग और निर्यातक भी शामिल हैं, ताकि इस बदलाव के बारे में पूरा आकलन किया जा सके और विकसित भारत के दृष्टिकोण के तहत स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *