देश-विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की ,इन कंपनियों के शेयर पर हुआ असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही शेयर बाजार के नेशनल स्टॉक एक्सेज के निफ्टी में ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली देखी जा रही है। वहीं इस घोषणा का असर ऑटो सेक्टर की कुछ दिग्गज कंपनियों में देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर में टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ये टैरिफ 2 अप्रैल से लागू किया जाएगा। ट्रंप ने ओवल ऑफिस के एक कार्यकम के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये घोषणा की है कि अमेरिका में इंपोर्ट या निर्यात होने वाली विदेशी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि उनका ये फैसला स्थिर है और इसे अब बदला नहीं जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का असर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों पर इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं कई दिग्गज ऑटो कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है।
शेयर बाजार की आज लाल निशान पर शुरुआत हुई थी। लेकिन धीरे-धीरे शेयर बाजार में रिकवरी होने लगी। अभी स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी लिखते समय एनएसई निफ्टी में ऑटो सेक्टर के शेयर 0.70 फीसदी गिर चुके हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप के टैरिफ का असर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों पर देखने को मिला है। इन प्रभावित कंपनियों में टाटा मोटर, महिंद्रा और आयशर मोटर शामिल हैं।
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद टाटा मोटर के शेयर में लगभग 4 फीसदी की बिकवाली आई है। बीएसई सेंसेक्स में टाटा मोटर के एक शेयर की कीमत 673.50 रुपये है। वहीं एनएसई निफ्टी में टाटा मोटर के शेयरों में 4.92 फीसदी की गिरावट आई है। अभी एनएसई निफ्टी में टाटा मोटर के एक शेयर की कीमत 673.40 रुपये हैं।
महिंद्रा कंपनी पर भी टैरिफ के ऐलान का असर देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स में महिंद्रा के शेयर 0.44 फीसदी गिरे हैं। वहीं अभी इसके एक शेयर की कीमत 2732.90 रुपये हैं। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में महिंद्रा के शेयर में 0.39 फीसदी की गिरावट आई है। इसके एक शेयर की कीमत अभी 2731 रुपये हैं।
आयशर मोटर के शेयरों में भी भारी बिकवाली हुई है। बीएसई सेंसेक्स में आयशय मोटर के शेयर 0.55 फीसदी बिकवाली हुई है। अभी आयशर मोटर के एक शेयर की कीमत 5370 रुपये है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में इसके शेयर में 0.49 फीसदी की गिरावट आई है। इसके एक शेयर की कीमत 5376 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *