ब्रेकिंग

देहरादून डीएम सोनिका का जनता दरबार:विक्रमों में ओवरलोडिंग कर 10 से 12 सवारीयां बैठाने के कारण कई बार भीड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी होने की शिकायत पर RTO को कड़ी कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने विक्रम वाहनों में खामियां जानने हेतु अभियान चलाया तो महिलाओं और छात्राओं ने आरटीओ से कहा कि विक्रमों में तय 7 सवारी से ज्यादा 10 से 12 सवारीयां बैठाई जा रही हैं,जिस कारण कई बार तो भीड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी तक हो जाती हैं, ऐसे में सफ़र करना दूभर हो गया है इसलिए सुनिश्चित कराया जाए कि विक्रम में निर्धारित 7 सवारियां ही बैठाई जाए।

देहरादून के आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने विक्रम वाहनों में खामियां जानने हेतु अभियान चलाया तो महिलाओं और छात्राओं ने आरटीओ से कहा कि विक्रमों में तय 7 सवारी से ज्यादा 10 से 12 सवारीयां बैठाई जा रही हैं,जिस कारण कई बार तो भीड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी तक हो जाती हैं, ऐसे में सफ़र करना दूभर हो गया है इसलिए सुनिश्चित कराया जाए कि विक्रम में निर्धारित 7 सवारियां ही बैठाई जाए, छात्रा की शिकायत पर आरटीओ द्वारा मौके पर ही एक विक्रम को सीज कर दिया गया।

इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 12/12/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गंभीर मामला हैं क्योंकि कई दफा तो छात्राए/महिलाएं छेड़खानी होने पर शर्म के मारे बोल भी नहीं पाती होंगी।

इसलिए जनहित में विक्रम वाहनों में ओवरलोडिंग कर 7 से ज्यादा सवारीयां बैठाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की कृपा करें, तथा देहरादून के आरटीओ प्रवर्तन श्री शैलेश तिवारी से प्रमाण सहित रिपोर्ट तलब की जाए कि दिनाँक 14-11-2022 को जब उनके द्वारा अभियान चलाया गया था तो महिलाओं और छात्राओं ने ओवरलोडिंग के कारण उनके साथ हो रही छेड़खानी के बारे में उन्हे बताया गया तो उनके द्वारा उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिनाँक 14-11-2022 के बाद से कितनी बार अभियान चलाया और क्या-क्या कार्यवाही की गई।

जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को शिकायत के सम्बंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर है, महिलाओं और छात्राओं से जुड़ा हुआ हैं इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रिपोर्ट पेश की जाए ।