विशेष

महिला सशक्तिकरण की दिशा में DM तथा SSP देहरादून का एक और ठोस प्रयास

*महिला सशक्तिकरण की दिशा में DM तथा SSP देहरादून का एक और ठोस प्रयास*

*शहर के 05 मुख्य स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे पिंक बूथ*

*महिला सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम तथा एसएसपी देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थान किये चिन्हित*

*महिलाओं की सुरक्षा तथा शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हेतु पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मियों के साथ गौरा चीता भी की जायेगी नियुक्त।*

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सार्थक प्रयास करते हुए महिलाओं की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही तथा सुरक्षात्मक पहलू के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में और पिंक बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक: 11-11-2024 को जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का मोटरसाइकिल से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डीएम देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा गांधी पार्क, एम०के०पी० चौक, रिस्पना पुल चौक, आईएसबीटी तथा लाल पुल आदि स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा की दृष्टि से पिंक बूथ स्थापित किये जाने के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल तथा एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा महिला सुरक्षा की दृष्टि से तथा स्थानीय व्यापारियों की मांग पर पलटन बाजार में पिंक बूथ स्थापित किया गया था, जिसका आम जन से सकारात्मक रिस्पांस मिलने पर पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा जनपद के अन्य स्थानों पर भी पिंक बूथ स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button