uttarkhand

ओवरलोड चालान मामले में परिवहन विभाग का भेदभावपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहींः मोर्चा          

-चार पहिया माल वाहक वाहनों पर ही हो रही कार्रवाई
-बड़े वाहनों से रहता है विभाग का खास याराना

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि जनपद देहरादून  क्षेत्रांतर्गत परिवहन विभाग भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर छोटे माल वाहक खास तौर पर चार पहिया वाहनों का ओवरलोड के नाम पर शोषण कर रहा है द्ययहां तक कि एक -आध कुंतल माल अधिक होने पर भी इनको बक्शा नहीं जाता वहीं दूसरी ओर 9 व 9 से अधिक टन में पास वाहन अपनी क्षमता से दो- ढाई गुना अधिक माल परिवहन करते हैं, लेकिन निजी हित साधने के चक्कर में विभाग को ये सब दिखाई नहीं देता द्य आज के हालात में जिस तरह से व्यावसायिक मंदी ने लोगों को तोड़ कर रख दिया है, ऐसे में छोटी-मोटी बात पर चालान होने से वाहन चालकों पर क्या गुजरती होगी, यह सब विभाग समझने को तैयार नहीं है द्य वाहन मालिक कई दिनों तक वाहन चलाकर 2-4 हजार रुपए बामुश्किल इकट्ठे करता है, वहीं एक ही चालान में कई हजार रुपया जुर्माना भरने से उसका परिवार आर्थिक संकट में आ जाता है। विभाग को मानवीय दृष्टिकोण ने भी अपनाना चाहिए। मोर्चा विभाग के अधिकारियों को आगाह करता है कि शीघ्र ही इस भेदभावपूर्ण रवैये पर रोक लगायें वरना शासन में दस्तक दी जाएगी।

Loading

Related Articles

Back to top button